ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: नवंबर के लिए शफाली वर्मा ने जीता पुरस्कार
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है, जिसमें महिला वर्ग में भारत की शफाली वर्मा को ये सम्मान मिला है। शफाली ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ईशा ओझा और थाईलैंड की थिपैचा पुथावोंग को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता। दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
शफाली ने अपनी खुशी व्यक्त की
शफाली ने कहा, "मेरा पहला ICC महिला विश्व कप का अनुभव वैसा नहीं रहा जैसा मैंने सोचा था, लेकिन यह मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर रहा। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं फाइनल में टीम की जीत में योगदान दे पाई और पहली बार विश्व कप जीतकर और घरेलू दर्शकों के सामने इतिहास बनाने का हिस्सा बन पाई।" उन्होंने आगे कहा, "मैं यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों, कोच, परिवार को समर्पित करती हूं।"
प्रदर्शन
नवंबर में ऐसा रहा था शफाली का प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शफाली ने 87 रन की पारी खेली थी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गई। उन्होंने गेंदबाजी में 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने वो मैच 52 रन से जीता था। यह नवंबर में उनका इकलौता मैच रहा था।
जानकारी
शफाली ने हासिल की थी ये उपलब्धि
शफाली विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनी थी। उन्होंने पूनम राउत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन बनाए थे।
हार्मर
पुरुष वर्ग में हार्मर बने प्लेयर ऑफ द मंथ
प्रोटियाज गेंदबाज हार्मर ने बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है। हार्मर ने नवंबर में भारत दौरे पर हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 17 विकेट लिए थे। उन्होंने गुवाहटी टेस्ट में कुल 9 विकेट (3/64 और 6/37) लिए थे और दक्षिण अफ्रीका ने उस सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था।