महिला वनडे विश्व कप 2025, फाइनल: शफाली वर्मा ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (87) खेली। यह उनके वनडे करियर का 5वां और प्रोटियाज टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम मैच में बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो पाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही शफाली की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शफाली और स्मृति मंधाना (45) की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। यहां मंधाना आउट हो गई। हालांकि, तब तक शफाली अपना अर्धशतक पूरा कर चुकी थी। उसके बाद शफाली ने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रनों साझेदारी निभाई। शफाली पारी में 78 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के जड़कर आउट हुईं।
रिकॉर्ड
विश्व कप फाइनल में 50+ रन की पारी खेलने वाली सबसे युवा बल्लेबाज
इस पारी के साथ ही शफाली के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह अब वनडे विश्व कप के फाइनल में 50+ रन की पारी खेलने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 21 साल और 278 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जेफ डफिन को पीछे छोड़ दिया हैं, जिन्होंने विश्व कप 2013 के फाइनल मुकाबले में 23 साल और 235 दिन की उम्र में 75 रन की पारी खेली थी।
जानकारी
विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर वाली भारतीय
शफाली विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने पूनम राउत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन बनाए थे।
उपलब्धि
विश्व कप फाइनल में शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी सलामी जोड़ी
इस मैच में शफाली और मंधाना ने शतकीय साझेदारी करते हुए बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। यह जोड़ी वनडे विश्व कप फाइनल में शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी सलामी जोड़ी है। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की रशेल हेन्स और एलिसा हीली के ही नाम दर्ज था। उन्होंने वनडे विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में 160 रनों की शानदार साझेदारी दर्ज करके यह उपलब्धि हासिल की थी।
करियर
कैसा रहा है शफाली का वनडे करियर?
शफाली ने साल 2021 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 31 मैचों में 25 से अधिक की औसत और 86 से अधिक की स्ट्राइक रेट 741 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इसी मैच में आया है। वह अब तक 91 चौके और 9 छक्के भी जड़ चुकी हैं और 3 बार बिना खाता खोले आउट हुई हैं।