टी-20 अंतरराष्ट्रीय: इन भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले ओवरों में लिए हैं सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों के ऊपर टीम को विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होती है। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वह पावरप्ले ओवरों के दौरान सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 में ये मुकाम हासिल किया। इस बीच पावरप्ले ओवरों में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप ने पावरप्ले ओवरों में 68 पारियों के दौरान गेंदबाजी की है, जिसमें 20.08 की औसत के साथ 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 में मैच के पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक का विकेट चटकाया। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अर्शदीप ने 100 से ज्यादा विकेट लिए हुए हैं। वह इस प्रारूप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
#2
भुवनेश्वर कुमार
अर्शदीप ने भुवनेश्वर कुमार का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि भुवनेश्वर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पावरप्ले ओवरों के दौरान 83 पारियों में 22.02 की औसत के साथ 47 विकेट लिए थे। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 87 मैच खेले थे, जिसमें 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा।
#3
जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने पावरप्ले ओवरों के दौरान 27.77 की औसत के साथ कुल 31 विकेट लिए हैं। उन्होंने पावरप्ले के दौरान अब तक 142 ओवर गेंदबाजी की है। अपने बेमिसाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बुमराह ने 82 मैच खेले हैं, जिसमें 18.36 की औसत और 6.42 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 101 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन पर 3 विकेट लेना रहा है।
#4
अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर
यूं तो पावरप्ले ओवरों में ज्यादातर तेज गेंदबाज ही गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी नई गेंद से मोर्चा संभालते हुए दिख जाते हैं। यही कारण है कि अक्षर ने अब तक पावरप्ले ओवरों के दौरान 58 ओवर किए हैं, जिसमें उन्होंने 21 विकेट चटकाए हैं। ऐसे ही सुंदर ने पावरप्ले के बीच में 64 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 21 ही सफलताएं हासिल की हैं।