वनडे विश्व कप 2023: भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 का लक्ष्य, रोहित-सूर्यकुमार की उम्दा पारी
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 रन का योगदान दिया। इंग्लिश टीम से डेविड विली ने 3 विकेट चटकाए। आइए भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने जल्दी गंवाए अपने 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और शुभमन गिल महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें पारी के चौथे ओवर में क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली आज अपना खाता भी नहीं खोल सके। शुरुआत में ही 2 बड़े झटकों के बाद श्रेयस अय्यर से टीम को उम्मीद थी, लेकिन वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने 40 रन तक अपने 3 विकेट खोए।
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
मुश्किल घड़ी में रोहित शर्मा ने केएल राहुल (39) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल 140 के स्कोर पर आउट हो गए। रोहित ने अपने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक लगाया और अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। वह 101 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 18,000 रन
अपनी पारी के दौरान रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत की ओर से 5वें बल्लेबाज बने हैं। वह अब सचिन तेंदुलकर (34,357), कोहली (26,121), राहुल द्रविड़ (24,208) और सौरव गांगुली (18,575) की सूची में शामिल हो गए हैं। रोहित के अब 457 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.46 की औसत के साथ 18,040 रन हो गए हैं।
सूर्यकुमार ने खेली उपयोगी पारी
जब भारत ने 131 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच 47 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। वह अपने वनडे करियर करियर के 5वें अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान रोहित के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी भी की। सूर्यकुमार को डेविड विली ने आउट किया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज भारत के खिलाफ किए 5 मेडन ओवर
आज इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 मेडन ओवर किए। मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया (1 मेडन) के बाद इंग्लैंड दूसरी ऐसी टीम है, जिसने भारत के विरुद्ध मेडन ओवर किया है।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
आदिल राशिद ने अपने 10 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस दौरान राशिद ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 विकेट भी पूरे किए। मोईन अली ने अपने 8 ओवर में बिना विकेट लिए 37 रन दिए। लियाम लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 29 रन लुटाए। विली ने 45 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। मार्क वुड ने 9 ओवर में 46 रन देते हुए 1 विकेट लिया।