भारत बनाम इंग्लैंड: आदिल राशिद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 350 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में अहम उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 350 विकेट पूरे किए। राशिद ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 2 विकेट लेते ही ये आंकड़ा छूआ। रविंद्र जडेजा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के 350वां शिकार बने। राशिद के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
350 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले तीसरे इंग्लिश स्पिनर बने राशिद
राशिद ने 2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 250 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 32 की औसत के साथ 350 विकेट पूरे किए। वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 9वें गेंदबाज बने हैं। वह ग्रीम स्वान और मोईन अली के बाद 350 विकेट लेने वाले सिर्फ इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे स्पिनर बने हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद से ज्यादा इन इंग्लिश गेंदबाजों ने लिए हैं विकेट
इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। उन्होंने 396 मैच की 551 पारियों में 977 विकेट चटकाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड (847), तीसरे पर इयान बॉथम (528), चौथे पर डैरेन गफ (466) और 5वें पर स्वान (410) हैं। इस फेहरिस्त में छठे पर बॉब विलिस (405), 7वें पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (392) और 8वें पर मोईन (353) हैं। मोईन के बाद राशिद का नंबर आता है।
मौजूदा विश्व कप में राशिद का प्रदर्शन
राशिद ने मौजूदा विश्व कप में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना विकेट लिए 47 रन दिए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 42 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। अफगानिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 42 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के सामने उन्होंने 2 विकेट लिए थे। अपने पांचवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।
राशिद के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
राशिद ने अब तक वनडे क्रिकेट में 132 मैच खेले हैं, जिमसें उन्होंने 192 विकेट लिए हैं। उन्होंने 19 टेस्ट में 39.83 की औसत के साथ 60 विकेट लिए हैं। इस बीच 49 रन पर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह 2 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में राशिद ने 99 मैचों में 26.26 की औसत से 98 विकेट लिए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं राशिद
राशिद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (98) लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में क्रिस जॉर्डन (96 विकेट) हैं।