वनडे विश्व कप: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड टीम की विश्व कप में यह लगातार चौथी जीत है। जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में 8 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की यह 4 मैचों में तीसरी हार है। टीम (2 अंक) 9वें नंबर पर है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स (71) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान टीम ने 34.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से रहमत शाह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट लिए।
वनडे विश्व कप में रनों के लिहाज से न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत
वनडे विश्व कप में यह न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे जीत का रिकॉर्ड है। इस टूर्नामेंट में कीवी टीम ने सबसे बड़ी जीत (181) 1975 में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया अफगानिस्तान
कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और उसे 27 के स्कोर पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज (11) और इब्राहिम जादरान (14) के विकेट गंवाने पड़े। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसके चलते टीम दबाव में ही रही। इस बीच रहमत ने कुछ संघर्ष करते हुए 36 रन बनाए। इस बीच कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (8), अजमतुल्लाह उमरजई (27), मोहम्मद नबी (7), राशिद खान (8) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
सेंटनर के वनडे में 100 विकेट पूरे
कीवी ऑलराउंडर सेंटनर ने इस मुकाबले में खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने 98वें वनडे की 93वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की। साथ ही वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के 18वें गेंदबाज बने। न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर डेनियल विटोरी हैं। उन्होंने 291 वनडे में 297 विकेट लिए थे।
फिलिप्स ने जमाया तीसरा वनडे अर्धशतक
कीवी टीम इस मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी इसका सबसे बड़ा श्रेय फिलिप्स की आक्रामक पारी को जाता है। उन्होंने दबाव के बीच आक्रामक शॉट खेलते हुए बल्लेबाजों पर से दबाव कम किया और गेंदबाजों को टार्गेट किया। उन्होंने 88.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 71 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा और दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
लैथम ने टीम को संवारने के लिए खेली जुझारू पारी
टीम के विकेटकीपर और कप्तान टॉम लैथम ने मध्य के ओवर्स में शानदार पारी खेलते हुए टीम को उबारने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 91.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 23वां अर्धशतक रहा। वह इस प्रारूप में अब तक 145 के उच्चतम स्कोर के साथ 7 शतक भी जमा चुके हैं।
यंग ने लगातार दूसरे मैच में जमाया अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज विल यंग ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 84.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जमाए। यह यंग के वनडे क्रिकेट करियर का 7वां और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक है। यह उनका वर्तमान विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक है। पिछले मैच में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 70 रन की पारी खेली थी।