Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: विल यंग ने लगाया वनडे करियर का 7वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
विल यंग ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: विल यंग ने लगाया वनडे करियर का 7वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Oct 18, 2023
04:15 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी खेली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में यंग ने अर्धशतक लगाया। 84.38 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 64 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। यह यंग के वनडे करियर का 7वां और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक है।

मुकाबला

रचिन के साथ पारी को संभाला

30 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा। डेवोन कॉनवे ने 20 रन बनाए। इसके बाद यंग ने रचिन रवीन्द्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। 109 के स्कोर पर अजमतुल्लाह उमरजई ने रचिन को बोल्ड किया। 110 के स्कोर पर यंग ने इकराम अलीखिल को कैच थमा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में यंग गोल्डन डक का शिकार हुए थे। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 80 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यंग का प्रदर्शन

दाएं हाथ के बल्लेबाज यंग ने 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 25 पारियों में 42.82 की औसत और 86.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 942 रन बनाए हैं। यंग ने 13 टेस्ट की 22 पारियों में 26.45 की औसत से 582 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए। साथ ही 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 अर्धशतक के साथ उनके नाम 260 रन हैं।