Page Loader
कोहली के साथ की गई बल्लेबाजी और डांस जीवन भर नहीं भूल पाउंगा- क्रिस गेल
कोहली और गेल ने साथ में बनाए हैं खूब रन (फोटो: ट्विटर/@IPL)

कोहली के साथ की गई बल्लेबाजी और डांस जीवन भर नहीं भूल पाउंगा- क्रिस गेल

Mar 26, 2023
04:21 pm

क्या है खबर?

कैरेबियन दिग्गज क्रिस गेल और विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में साथ में काफी बल्लेबाजी की है। गेल ने अब कहा है कि उन चीजों को वह हमेशा याद रखेंगे। गेल ने कहा, "हमारी साथ में बल्लेबाजी करते हुए कई यादें हैं। मैच के बाद हमने काफी साथ में डांस किया है। इन सभी चीजों को मैं जिंदगी भर याद करता रहूंगा। कोहली के साथ बल्लेबाजी करने में खूब मजा आता था क्योंकि वो काफी जुनूनी खिलाड़ी हैं।"

साझेदारी

शानदार रहा है गेल और कोहली का साथ

गेल और कोहली ने 2012 में दूसरे विकेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 204 रनों की साझेदारी की थी। यह RCB के लिए दूसरे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा 4 अन्य मौकों पर दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। गेल ने RCB के लिए 85 मैचों में 3,163 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।