इस वजह से IPL 2021 के बीच से ही हट गए थे अश्विन
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बीच से ही घर वापस लौट गए थे। अब उन्होंने लीग को छोड़ने को लेकर बयान दिया है। अश्विन ने बताया है कि IPL 2021 के दौरान उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसमें उनके चचेरे भाई भी शामिल थे। ऐसे में तनाव के बीच उनका मैच में खेल पाना संभव नहीं था।
मेरे कुछ चचेरे भाइयों की हालत कोरोना से गंभीर थी- अश्विन
अश्विन ने यूट्यूब चैनल में कहा, "मेरे परिवार में लगभग सभी सदस्य इस वायरस से संक्रमित हो गए थे। मेरे कुछ चचेरे भाइयों की हालत इसकी वजह से गंभीर भी थी। हालांकि, वे बाद में रिकवर हो गए। मैं आठ से नौ दिनों तक अपने परिवार के बारे में सोचकर सो नहीं पाया था। ऐसे में बिन सोए मैच खेलना मेरे लिए कठिन था। इसलिए मैंने लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया।"
मैंने वही किया जो उस समय जरूरी था- अश्विन
अनुभवी स्पिनर ने कहा कि वह IPL में वापसी के बारे में सोच ही रहे थे कि इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अश्विन ने आगे कहा, "मैंने वही किया जो उस समय जरूरी था। मुझे लगा कि कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। मेरे घर में जब लोग ठीक होने शुरू हुए तो मैंने IPL में वापसी के बारे में विचार किया था लेकिन तभी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।"
IPL में फिर से लौटने के दिए थे संकेत
इस सीजन में पांच मैच खेलकर अश्विन लीग से हट गए थे। हालांकि, उन्होंने IPL में वापस लौटने के संकेत भी दिए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मैं इस सीजन के IPL से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवा कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं इन कठिन हालातों में उनका सहयोग करना चाहता हूं। यदि चीजें सही दिशा में जाएंगी तो मैं वापसी कर सकता हूं। धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स।"
लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच IPL को करना पड़ा था स्थगित
IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।
टेस्ट चैंपियनशिप में अहम भूमिका निभा सकते हैं अश्विन
फिलहाल अश्विन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल हैं। भारतीय टीम इस समय मुंबई में क्वारंटाइन है और 02 जून को इंग्लैंड रवाना होगी। अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं। उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 13 टेस्ट में 67 विकेट लिये हैं। वह 18 जून से शुरू होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।