LOADING...
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
तस्वीर- iplt20.com

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 23, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सीजन में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके हैं। इस सीजन कोहली सात मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना आज रात को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा और इस मैच में कोहली अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं SRH के खिलाफ अब तक कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।

प्रदर्शन और करियर

SRH के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन और उनका IPL करियर

कोहली ने अब तक SRH के खिलाफ ठीक प्रदर्शन किया है। Cricketpedia के मुताबिक कोहली ने इस टीम के खिलाफ 18 मैचों में 35.56 की औसत से 569 रन बनाए हैं। कोहली ने SRH के खिलाफ चार अर्धशतक लगाए हैं जिसमें नाबाद 93 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 36.79 की औसत और 129.83 की स्ट्राइक रेट से 6,402 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और 42 अर्धशतक भी लगाए हैं।

प्रमुख गेंदबाज

SRH के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन

कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 62 गेंदों में 75 रन बनाए हैं तो वहीं भुवनेश्वर ने तीन बार उनका विकेट हासिल किया है। इस सीजन SRH के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके टी. नटराजन के खिलाफ कोहली ने 13 गेंदों में केवल 14 रन बनाए हैं और एक बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ कोहली ने पांच गेंदों में तीन रन बनाए हैं।

तेज और स्पिन गेंदबाजी

कोहली का तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन

कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 4,002 रन बनाए हैं जिसमें 119 छक्के और 403 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 128 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 31.26 का रहा है। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 2,376 रन बना चुके हैं और 43 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान कोहली ने 91 छक्के और 150 चौके भी लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

कोहली ने इस सीजन फिलहाल सात मैचों में 19.83 की औसत के साथ 119 रन बनाए हैं जिसमें दो बार वह 40 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। कोहली का इस सीजन स्ट्राइक-रेट अब तक 123.95 का रहा है।