2022 टी-20 विश्व कप से पहले एशिया कप और पांच द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल के अंत में होने वाली टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम ढेर सारे टी-20 मुकाबले खेलने वाली है। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं। इसकी समाप्ति के बाद वे दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाले हैं। आइए जानते हैं टी-20 विश्व कप से पहले कितने टी-20 मैच खेलेगा भारत।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरु होगा अभियान
जून की शुरुआत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। IPL समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक मिलेगा और 09 जून को उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। इसके बाद 12, 14, 17 और 19 जून को सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाने हैं। यह सीरीज समाप्त करते ही खिलाड़ी इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए निकल जाएंगे।
आयरलैंड में दो और इंग्लैंड में तीन मैच खेलेगा भारत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज समाप्त करने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी जहां दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 26 जून और दूसरा 28 जून को खेला जाना है। जुलाई की शुरुआत में भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 07 जुलाई को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज में पांच मैचों की सीरीज खेलेगा भारत
इंग्लैंड का दौरा समाप्त करने के बाद जुलाई के अंत में भारतीय टीम वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को नए ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले दो टी-20 मैच 01 और 02 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 06 और 07 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
27 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप
27 अगस्त से एशिया कप खेला जाना है जिसका आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होगा। 2018 के बाद से एशिया कप नहीं खेला जा सका है। 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट को लगातार स्थगित करना पड़ा था। एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना है और इस टूर्नामेंट के बाद सितंबर में भारत घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एशिया कप के फॉर्मेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यदि इसे 2018 के टूर्नामेंट की तरह खेला गया तो फाइनल तक जाने वाली टीमें छह मैच खेलने का मौका पाएंगी।