Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत को फाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत को फाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा?

लेखन Neeraj Pandey
Feb 26, 2021
11:55 am

क्या है खबर?

अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराते हुए भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर खुद को और मजबूत कर लिया है। भारतीय टीम के पास 71 प्रतिशत अंक हो गए हैं तो वहीं लगातार दूसरी हार झेलने वाली इंग्लैंड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की रेस से बाहर हो गई है। आइए जानें कैसे पहले नंबर पर होने के बावजूद फाइनल में जाने से चूक सकता है भारत।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा डे-नाइट टेस्ट

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में भारतीय स्पिनरों का मुकाबला नहीं कर सकी और सिर्फ 112 रन बना पाई। जैक क्रॉली (53) ने अपनी टीम से सबसे अधिक रन बनाए। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा (66) के अर्धशतक के बावजूद 145 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में अक्षर और अश्विन की फिरकी में इंग्लैंड फंस कर रह गई और सिर्फ 81 रन बना पाई। 49 रनों का छोटा लक्ष्य भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।

इंग्लैंड

खत्म हुआ फाइनल में जाने का इंग्लैंड का सपना

भारतीय दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई इंग्लैंड को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इस सीरीज को 3-1 के अंतर से जीतना था। यदि वे ऐसा कर ले जाते तो फिर फाइनल में उनकी जगह पक्की थी। पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने उम्मीद भी जगाई थी, लेकिन अगले दो टेस्ट में उन्होंने भारत के सामने पूरी तरह सरेंडर कर दिया और दोनों मैच बुरी तरह गंवाए।

जरूरत

फाइनल में जाने के लिए भारत को हार से बचना होगा

71 प्रतिशत अंक रखने वाली भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में हार से बचना होगा। यदि भारतीय टीम आखिरी मुकाबला ड्रॉ भी कराती है तो भी उन्हें फाइनल का टिकट मिल जाएगा। हालांकि, यदि भारत ने अंतिम टेस्ट गंवाया तो इसका सीधा लाभ ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा और वे फाइनल में पहुंच जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड

फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है न्यूजीलैंड

फरवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड ऑफिशियली टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई थी। किवी टीम के पास 70 प्रतिशत अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज नहीं खेलने के कारण ही अब ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीमों पर निर्भर हो गया है। यदि उन्होंने वह सीरीज खेली होती तो फाइनल की रेस और भी रोमांचक होती। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।