IPL में GT और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पांचवे मैच में गुजरात टाइंटस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 24 मार्च को होगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरने वाली है। इस सीजन GT के कप्तान शुभमन गिल और MI के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। इस बीच GT और MI का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीम के बीच रही है कांटे की टक्कर
IPL के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं, 2 में GT को जीत मिली है और 2 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमें 3 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी, जिसमें से GT ने 2 में जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च टीम स्कोर GT (233 रन) के नाम पर है, जबकि सबसे कम स्कोर MI (152) ने बनाया है।
गुजरात से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
GT के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने MI के खिलाफ 20 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 17 पारियों में 125.43 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा है। शुभमन के बल्ले से MI के खिलाफ 11 मैच में 150.36 की स्ट्राइक रेट से 409 रन निकले हैं। GT के मोहित शर्मा ने MI के खिलाफ 19 मैच में 19.19 की औसत से 31 विकेट झटके हैं।
मुंबई से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
MI के सूर्यकुमार यादव ने GT के खिलाफ 4 मैच की 4 पारियों में 66.66 की औसत और 181.81 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। इसके अलावा ईशान किशन के बल्ले से 4 मैच की 3 पारियों में 127.14 की स्ट्राइक रेट से 89 रन निकले हैं। MI के लिए पीयूष चावला ने GT के खिलाफ 3 मैच में 23 की औसत से 5 विकेट झटके हैं। आकाश मधवाल के नाम भी 3 मैच में 5 विकेट है।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम के आंकड़े
GT ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 6 मैच में जीत मिली है और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। MI ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं और उन्हें 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल हो पाई है। MI का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा है। GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है।