
IPL के इतिहास में GT के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारियां
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अब अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।
अब तक अपने 11 में से 8 जीत दर्ज कर चुकी GT की टीम अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पायदान पर है।
GT इस बार खिताब जीतने के लिए दावेदार नजर आ रही है।
इस बीच GT के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
विराट कोहली और विल जैक्स (166* रन, 2024)
IPL 2024 के 45वें मैच में RCB के विराट कोहली और विल जैक्स ने जीत के लिए मिले 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन पारियां खेलीं थी।
कोहली ने 44 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जबकि जैक्स ने 41 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे।
इस जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट साझेदारी की और RCB ने 9 विकेट से मैच जीता था।
#2
वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल (166 रन, 2025)
IPL 2025 के 47वें मैच में RR ने GT के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
जयपुर में हुए उस मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/4 का स्कोर बनाया था।
जवाब में RR ने वैभव सूर्यवंशी (101) और यशस्वी जायसवाल (70) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया था।
इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़कर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
#3
संजू सैमसन और रियान पराग (130 रन, 2024)
IPL 2024 के 24वें मैच में RR से संजू सैमसन (68) और रियान पराग (76) ने GT के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे।
उस मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/3 का स्कोर बनाया था।
सैमसन और पराग ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की थी।
हालांकि, उस मैच में RR को हार मिली थी। GT ने शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
#4
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (115 रन, 2022)
IPL 2022 के 67वें मुकाबले में RCB ने GT को 8 विकेट से हराया था।
वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/5 का स्कोर बनाया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
RCB से कोहली (73) और डु प्लेसिस (44) ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की थी।