DC बनाम PBKS: हरप्रीत बरार ने लिए 4 विकेट, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए है। आज उन्होंने अपने IPL करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते PBKS ने जीत हासिल की है और खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है। आइए बरार के प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
शानदार रहा हरप्रीत बरार का प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार ने अपने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 4 अहम विकेट लिए। वह DC की पारी के तीसरे ओवर के दौरान गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने पहले ओवर में बिना विकेट लिए 13 रन दिए। इसके बाद पारी के सातवें ओवर के दौरान उन्होंने फिल साल्ट को बोल्ड कर दिया। उन्होंने अपने आखिरी 2 ओवरों में डेविड वार्नर और मनीष पांडे के विकेट चटकाए।
कैसा रहा है बरार का IPL करियर?
बरार ने मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 19.89 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 26 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 30.72 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में अपना IPL डेब्यू किया था। यह उनका अब तक का सबसे अच्छा सीजन बीत रहा है। इससे पहले उन्होंने IPL 2022 में कुल 4 विकेट लिए थे।
PBKS ने दर्ज की जीत
IPL 2023 के 59वें मैच में PBKS ने DC को 31 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। अरुण जेटली स्टेडियम में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह के शतक (103) की मदद से 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। जवाब में DC की टीम डेविड वार्नर के अर्धशतक (54) के बावजूद 136/8 का स्कोर ही बना सकी। PBKS से हरप्रीत बरार ने 4 विकेट चटकाए।