IPL 2023: PBKS ने दर्ज की अपनी छठी जीत, DC प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 31 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। अरुण जेटली स्टेडियम में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह के शतक (103) की मदद से 167/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में DC की टीम डेविड वार्नर के अर्धशतक (54) के बावजूद 136/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
PBKS ने 45 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में प्रभसिमरन और सैम कर्रन (20) ने 54 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की। इसके बाद प्रभसिमरन ने अपने IPL करियर का पहला शतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में DC ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट खोए 65 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद बरार की घातक गेंदबाजी के सामने DC का बल्लेबाजी क्रम ढह गया।
प्रभसिमरन सिंह ने लगाया शतक, बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
PBKS से पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया और 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का पहला शतक है। अच्छी बल्लेबाजी कर प्रभसिमरन 65 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
प्रभसिमरन बने IPL में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी
इस शतकीय पारी के साथ ही प्रभसिमरन IPL में शतक जड़ने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 276 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडे (19 साल 253 दिन) के नाम दर्ज है। उनके बाद ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन), देवदत्त पडिक्कल (20 साल 289 दिन), यशस्वी जायसवाल (21 साल 123 दिन) और संजू सैमसन (22 साल 151 दिन) का नंबर आता है।
वार्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने DC को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। उन्होंने महज 23 गेंदों में ही IPL 2023 में अपना पांचवा अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे DC के कप्तान 27 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट किए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनके IPL करियर का 60वां अर्धशतक रहा।
बरार ने झटके 4 विकेट
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार ने अपने IPL करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने वह DC की पारी के तीसरे ओवर के दौरान गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने पहले ओवर में बिना विकेट लिए 13 रन दिए। इसके बाद पारी के सातवें ओवर के दौरान उन्होंने फिल साल्ट को बोल्ड कर दिया। उन्होंने अपने आखिरी 2 ओवरों में डेविड वार्नर और मनीष पांडे के विकेट चटकाए। उन्होंने 30 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई DC
अपनी छठी जीत दर्ज करने वाली PBKS अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ अपना 12 मैचों में आठवीं शिकस्त झेलने वाली DC अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वह आखिरी 10वें स्थान पर बने हुए हैं।