भारत बनाम श्रीलंका: अक्षर पटेल ने क्यों फेंका आखिरी ओवर? कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कारण
भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टी-20 मुकाबला आखिरी गेंद तक गया, जिसमें भारत ने 2 रन से जीत हासिल की। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना एक ओवर बचा होने के बावजूद आखिरी ओवर में अक्षर पटेल को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी थी। हार्दिक ने पावरप्ले में तीन ओवर फेंकते हुए केवल 12 रन दिए थे, लेकिन अक्षर थोड़े महंगे रहे थे। अब हार्दिक ने बताया है कि उन्होंने ऐसा चौंकाने वाला फैसला क्यों लिया।
हम खुद को चुनौती देते रहेंगे- हार्दिक
आखिरी ओवर में 13 रन बचाते हुए अक्षर ने पहली तीन गेंदों में ही आठ रन दे दिए थे, लेकिन शानदार वापसी करते हुए भारत को जीत दिलाई। हार्दिक ने अपने फैसले पर कहा, "मैं टीम को कठिन परिस्थितियों में डालना चाहता हूं क्योंकि इसका फायदा बड़े मैचों में मिलेगा। हम कुछ मैच हारेंगे भी, लेकिन इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। हम इसी तरह खुद को चुनौती देते रहेंगे।" अक्षर ने तीन ओवर में बिना विकेट लिए 31 रन दिए।