शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी करोड़ों के बड़े घोटाले में फंसे, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है।
इस बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शुभमन समेत गुजरात टाइटंस (GT) के कई खिलाड़ी 450 करोड़ रुपये के घोटाले में फंस गए हैं।
गुजरात क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की तरफ से सभी खिलाड़ियों को समन भेजा गया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
यह घोटाला गुजरात की कंपनी BZ ग्रुप से जुड़ा है। जिस पर 6,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है।
घोटाले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह जाला ने बताया है कि कई खिलाड़ियों ने उसकी चिट-फंड स्कीम में पैसे लगाए हैं।
गिल ने 1.95 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। दूसरी ओर मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साई सुदर्शन ने भी पैसे निवेश किए हैं।
इन खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
बयान
अधिकारी ने क्या कहा?
डिपार्टमेंट ने इस मामले में पूछताछ के लिए जाला के चार्टर्ड अकाउंटेंट रुशिक मेहता को बुलाया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यदि मेहता की संलिप्तता पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। हमने बैंक लेन-देन और जाला द्वारा बनाए गए अनौपचारिक खाता बही की जांच के लिए लेखाकारों की एक टीम भी तैनात की है। अनौपचारिक खाता बही को जब्त कर लिया गया है और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।"
वापसी
रोहित की जगह टीम में आए शुभमनन
रिपोर्ट्स के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह शुभमन खेलते हुए नजर आएंगे। शुभमन एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले थे। उनके बल्ले से 28, 31 और 1 के स्कोर निकले थे।
अब तक इस खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.76 की औसत से 1,860 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है।
करियर
साल 2024 में कैसा रहा था शुभमन का प्रदर्शन?
अपने युवा करियर में शुभमन को जितनी सफलता वनडे क्रिकेट में मिली है, उतनी वह टेस्ट में हासिल नहीं कर सके। उन्होंने साल 2024 में 12 टेस्ट खेले थे, जिसकी 22 पारियों में 43.30 की औसत के साथ 866 रन बनाए थे।
इस बीच उन्होंने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे। वह इस साल 3 पारियों में शून्य पर भी आउट हुए थे। साल 2023 में उन्होंने 6 टेस्ट में 28.66 की औसत से 258 रन बनाए थे।