GT बनाम RCB: विराट कोहली ने जड़ा IPL 2024 में अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 45वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (70*) खेली।
यह उनके IPL करियर का 54वां और इस सीजन का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 32 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत RCB ने मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।
आइए कोहली की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही कोहली की पारी और साझेदारी?
201 रन का लक्ष्य लेकर उतरी RCB को 40 रन पर फाफ डु प्लेसिस (24) के रूप में पहला झटका लगा था।
उसके बाद कोहली ने विल जैक्स (100*) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 166* रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इससे RCB ने आखिर में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।
इस दौरान कोहली ने अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
उपलब्धि
कोहली ने इस मामले में की वार्नर की बराबरी
इस पारी के साथ कोहली के इस संस्करण में 500 रन भी पूरे हो गए हैं। वह IPL के सर्वाधिक संस्करणों में 500+ रन बनाने वाले संयुक्त पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की बराबरी की है। दोनों 7-7 बार यह कारनामा कर चुके हैं।
इस मामले में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (5-5) दूसरे पायदान पर हैं।
जानकारी
कोहली ने GT के खिलाफ लगातार चौथी पारी में बनाया 50+ स्कोर
कोहली का IPL में GT के खिलाफ यह चौथा मुकाबला था। वह GT के खिलाफ सभी पारियों में 50+ स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं। उनके चारों मैचों के स्कोर 58, 73, 101* और 70* रहे हैं।
रिकॉर्ड
कोहली-जैक्स ने GT के खिलाफ बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड
मैच में कोहली और जैक्स के बीच नाबाद 166 रन की साझेदारी हुई। यह GT के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है।
इस मामले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के संजू सैमसन और रियान पराग 130 रन की साझेदारी के साथ दूसरे पायदान पर हैं। दोनों ने इसी संस्करण में जयपुर में खेले गए मैच में यह कारनामा किया था।
तीसरे नंबर पर कोहली और डु प्लेसिस (115) है।
जानकारी
कोहली ने इस मामले में धवन को पीछे छोड़ा
इस अर्धशतकीय पारी के साथ कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे सर्वाधिक अर्धशतक (24) जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन (23) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में वार्नर (35) पहले पायदान पर हैं।
करियर
कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?
कोहली ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने IPL में अब तक 247 मैच खेले हैं, जिसमें 38.41 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से 7,763 रन बना लिए हैं।
वह 54 अर्धशतक के अलावा 8 शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन का रहा है। वह करियर में 37 बार नाबाद भी रहे हैं।