ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करने की कोशिश में है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग घोषित कर दी है।
अजिंक्या रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो युवा खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है।
आइए जानते हैं पूरी टीम।
बदलाव
प्लेइंग इलेवन में हुए हैं चार बदलाव
भारतीय टीम की इस प्लेइंग इलेवन में पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से चार बदलाव हुए हैं।
कप्तान विराट कोहली के लौट जाने और मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के कारण दो बदलाव मजबूरी में किए गए हैं।
शमी की जगह मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका मिला है। पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत और कोहली की जगह रविंद्र जडेजा टीम में आए हैं।
जानकारी
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्या रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (डेब्यू)।
ट्विटर पोस्ट
BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी
ALERT🚨: #TeamIndia for 2nd Test of the Border-Gavaskar Trophy against Australia to be played in MCG from tomorrow announced. #AUSvIND pic.twitter.com/4g1q3DJmm7
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
शुभमन गिल
गिल ने अभ्यास मैच में किया था प्रभावित
शुभमन गिल ने डे-नाइट अभ्यास मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और प्रभावित किया था।
उन्होंने उस मैच की पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारियां खेली थीं।
पहले टेस्ट में ही उन्हें डेब्यू का मौका मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पृथ्वी शॉ को मौका दिया था।
शॉ दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
साहा
पहले मैच के बाद साहा पर उठ रहे थे सवाल
पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन घोषित होने के बाद से ही पंत को नहीं लिए जाने पर सवाल खड़े हो रहे थे।
मुकाबले की दोनों पारियों में साहा द्वारा रन नहीं बना पाने के बाद सवाल और भी तेज होने लगे थे।
तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का कहना था कि बल्ले से पंत टीम को साहा से कहीं अधिक फायदा दे सकते हैं।
पहले टेस्ट में साहा ने नौ और चार रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया
बिना बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिए हैं कि वह बिना किसी बदलाव के दूसरे टेस्ट में उतर सकते हैं।
ओपनर डेविड वॉर्नर और युवा विल पुकोव्स्की अभी फिट नहीं हो सके हैं और दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
जो बर्न्स और मैथ्यू वेड एक बार फिर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे।