वनडे विश्वकप 2023: गौतम गंभीर ने विराट कोहली की लगातार प्रशंसा को लेकर प्रसारणकर्ता को कोसा
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच की कटुता किसी से छुपी हुई नहीं है।
गंभीर ने अप्रत्यक्ष रूप से कोहली को बढ़ावा देने के लिए वनडे विश्व कप 2023 के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की आलोचना की है।
गंभीर ने इस दौरान चैनल को कुछ खिलाड़ियों और उनके आंकड़ों का अधिक प्रचार-प्रसार करने से लिए आड़े हाथों लिया।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
बयान
कोहली पर अप्रत्यक्ष हमला
गंभीर ने मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में भी खुलकर अपने विचार व्यक्त किए थे।
उन्होंने कहा, "कोई भी पीआर या मार्केटिंग किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद नहीं कर सकती।"
पूर्व बल्लेबाज गंभीर का यह हमला अप्रत्यक्ष रूप से कोहली पर ही था।
केवल गंभीर ही नहीं कोहली के पिछले दो मैचों में शतक के लिए कशमकश करने को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक वर्ग ने खासी आलोचना की थी।
बयान
रोहित को बताया महान कप्तान
गंभीर ने बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के निस्वार्थ दृष्टिकोण की सराहना की।
उन्होंने मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "भारतीय कप्तान आंकड़ों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और यही बात उन्हें एक महान कप्तान बनाती है।"
गंभीर ने आगे कहा, "प्रशंसकों और प्रसारकों के विपरीत रोहित आंकड़ों के प्रति जुनूनी नहीं हैं। वह हमेशा टीम के लिए खेलते हैं और एक कप्तान यही करता है। वह ऐसा करके टीम के लिए उदाहरण पेश करते हैं।"
रिपोर्ट
काफी पुराना है गंभीर और कोहली के बीच विवाद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2013 संस्करण के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले में इन दोनों के बीच बहस हुई थी।
कोहली मैच में 35 रन बनाकर आउट हुए। तभी गंभीर साथी खिलाड़ियों के साथ विकेट जश्न मना रहे थे।
कोहली इस बात से नाराज हो गए और दोनों खिलाड़ियों के जमकर कहासुनी हो गई। तब रजत भाटिया ने दोनों खिलाड़ियों को किसी तरह शांत कराया।
रिपोर्ट
IPL 2023 में फिर हुई आमने-सामने, दोनों पर लगा जुर्माना
IPL के पिछले सीजन में दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने हो गए।
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और RCB के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली के बीच कहासुनी हो गई।
बाद में इस विवाद के चलते कोहली और गंभीर में भी जुबानी जंग हो गई।
बाद में BCCI ने इन दोनों को आचरण को गलत मानते हुए जुर्माना लगाया। कोहली पर 1.07 करोड़ और गंभीर पर 25 लाख का जुर्माना लगा था।
रिपोर्ट
वनडे क्रिकेट में कोहली और रोहित के आंकड़े
कोहली और रोहित दोनों ही वर्तमान भारतीय टीम के आधार स्तंभ हैं। दोनों ही रिकॉर्ड्स के शिखर पर खड़े हैं।
कोहली ने अब तक 287 वनडे मैचों में 57.91 की औसत और 93.63 की स्ट्राइक रेट से 13,437 रन बनाए हैं। उन्होंने 48 शतक और 69 अर्धशतक जमाए हैं।
रोहित 257 मैचों में 49.55 की औसत और 91.41 की स्ट्राइक रेट से 10,500 रन बना चुके हैं। वह 31 शतक के अलावा अब तक 54 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।