कप्तानी विवाद पर विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे सौरव गांगुली- रिपोर्ट

इस समय खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ठीक पहले विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस फैसले के बाद कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस करके बोर्ड पर निशाना साधा था। इस बीच खबर यह है कि कप्तानी विवाद के बाद BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली, कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली कोहली द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में की गई टिप्पणियों से परेशान थे और कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहते थे। हालांकि, इस मामले में BCCI सचिव जय शाह ने हस्तक्षेप किया। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए शाह ने गांगुली को नोटिस नहीं भेजने के लिए मना लिया था।
गांगुली ने दावा किया था कि कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर व्यक्तिगत तौर पर बात की गई थी और उन्हें टी-20 टीम के कप्तान बने रहने के लिए आग्रह किया गया था। दूसरी तरफ कोहली ने गांगुली के दावों का खंडन किया और बताया था कि उनसे टी-20 कप्तानी को बरकरार रखने के लिए नहीं कहा गया था। इसी को लेकर गांगुली उनसे स्पष्टीकरण चाहते थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के तुरंत बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले उन्होंने टी-20 टीम की कप्तानी UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप के ठीक बाद छोड़ दी थी। वहीं हाल ही में BCCI ने उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया था। अभी बोर्ड ने टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है।
कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 40 में टीम को जीत मिली है। इसके अलावा उनकी अगुवाई में 17 टेस्ट में भारत को शिकस्त मिली है जबकि 11 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं। कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। कोहली की अगुवाई में भारत ने 50 में से 30 टी-20 मैच जीते हैं।
विराट कोहली 40 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में जीत के मामले में कोहली केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं।