
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम, जानिए क्या हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेलने के लिए तैयार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने पहले सीजन के लिए तैयार है। हाल ही में हुई नीलामी में टीम ने कई खिलाड़ियों को खरीदा है।
केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार खिलाड़ी इस टीम के पास पहले से ही मौजूद हैं। नीलामी के लिए लखनऊ के पास 59.80 करोड़ रुपये थे।
नीलामी के बाद गुजरात की टीम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
परिचय
लखनऊ ने साइन किए थे तीन खिलाड़ी
आरपी संजीव गोयंका ग्रुप (RPSG) ग्रुप ने सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाते हुए लखनऊ की फ्रेंचाइजी हासिल की है। इससे पहले इस ग्रुप ने दो साल तक राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीम भी चलाई थी। नीलामी से पहले टीम ने तीन खिलाड़ी साइन किए थे।
लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये देकर साइन किया था। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को आठ करोड़ रुपये और रवि बिश्नोई को चार करोड़ रुपये में लिया है।
महंगे खिलाड़ी
लखनऊ ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है और अपनी टीम के लिए नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है। इसके अलावा जेसन होल्डर को भी 8.75 करोड़ रुपये की कीमत में लिया गया है। क्रुणाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपये की कीमत मिली है।
दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को 6.75 करोड़ रुपये में लिया गया है। इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपये की कीमत मिली है।
जानकारी
ऐसी है लखनऊ की पूरी टीम
केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डि कॉक, मनीष पाण्डेय, जेसन होल्डर, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, एविन लेविस, मोहसिन खान, मयंक यादव, आयुश बदोनी, काइल मेयर्स और करन शर्मा।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
राहुल और डि कॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। मनीष को तीन नंबर की जगह दी जा सकती है। हूडा, स्टोइनिस और पंड्या को मिडिल से लेकर लोवर ऑर्डर तक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
निश्चित तौर पर आवेश खान को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वुड को भी अधिक से अधिक मैच में उतारने की कोशिश की जाएगी। होल्डर, बिश्नोई और राजपूत तीन अन्य गेंदबाज हो सकते हैं।