श्रीलंका ने तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को 14 रन से हराया, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीसरे टी-20 में 14 रन से हरा दिया। इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। बारिश के कारण मुकाबला 12-12 ओवर का हुआ था। सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के ही कारण रद्द हो गया था। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत मिली थी। पाकिस्तान को जीत के लिए 12 ओवर में 162 रन बनाने थे। हालांकि, टीम ये लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाई।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दासुन शनाका ने 9 गेंदों में 34 रन बना दिए। उनके बल्ले से 5 छक्के निकले। कुसल मेंडिस ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 ओवर में 54 रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान के कप्तान आघा सलमान ने 12 गेंद में 45 रन की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि, टीम को जीत नहीं दिला सके।
धमाकेदार
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खेली ताबड़तोड़ पारियां
श्रीलंका के लिए कामिल मिशारा ने सिर्फ 8 गेंदों में 20 रन बना डाले। उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 250 की रही। मेंडिस ने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी स्ट्राइक रेट 187.50 की रही। धनंजय डिसिल्वा ने 15 गेंदों में 22 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 146.57 की रही। जेनिथ लियानागे ने 8 गेंदों में 22 रन जड़ दिए।
घातक
वनिंदु हसरंगा ने की घातक गेंदबाजी
वनिंदु हसरंगा ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 35 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 11.70 की रही। हसरंगा भले ही महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां 4 विकेट हॉल रहा। उन्होंने अब तक 92 मुकाबले खेले हैं और 15.68 की उम्दा औसत के साथ 151 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उपलब्धि
हसरंगा ने पूरे किए 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
हसरंगा ने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया। वह सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में 5वें स्थान पर आ गए। शाकिब ने 129 मैचों की 126 पारियों में 149 विकेट चटकाए हैं। राशिद खान इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 108 मैच की 108 पारियों में 182 विकेट अपने नाम किए हैं। टिम साउथी ने 164 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने 158 और ईश सोढ़ी ने 157 विकेट अपने नाम किए हैं।