
IPL 2022: जानें सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ करेगा।
पिछले सीजन में SRH ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। इस बार नये टीम संयोजन के साथ SRH, केन विलियमसन की कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
आइए जानते हैं सीजन के लिए कैसा है SRH का पूरा शेड्यूल।
कार्यक्रम
ऐसा है SRH का पूरा कार्यक्रम
29 मार्च: SRH बनाम RR
4 अप्रैल: SRH बनाम LSG
9 अप्रैल: SRH बनाम CSK
11 अप्रैल: SRH बनाम GT
15 अप्रैल: SRH बनाम KKR
17 अप्रैल: SRH बनाम PBKS
23 अप्रैल: SRH बनाम RCB
27 अप्रैल: SRH बनाम GT
1 मई: SRH बनाम CSK
5 मई: SRH बनाम DC
8 मई: SRH बनाम RCB
14 मई: SRH बनाम KKR
17 मई: SRH बनाम MI
22 मई: SRH बनाम PBKS
रिटेन
नीलामी से पहले SRH ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
SRH ने केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था जबकि डेविड वार्नर को टीम ने रिलीज कर दिया था। वार्नर को पिछले IPL सीजन के आखिरी मैचों में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया था।
विलियमसन के अलावा SRH ने उमरान मलिक (चार करोड़ रुपये) और अब्दुल समद (चार करोड़ रुपये) को रिटेन किया था।
SRH 68 करोड़ रुपये के पर्स के साथ बड़ी नीलामी में उतरी थी।
नीलामी
SRH ने इस नीलामी में इन प्रमुख खिलाड़ियों पर लगाया दांव
SRH ने निकोलस पूरन 10.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया। बता दें पूरन का पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन रहा था।
वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ रुपये देकर टीम ने खरीदा।
इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़ रुपये) और टी नटराजन (4 करोड़ रुपये) पर SRH ने फिर से भरोसा दिखाया।
टीम ने राहुल त्रिपाठी को 8.5 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया।
स्क्वाड
ऐसा है हैदराबाद का पूरा स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), उमरान मलिक, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स और विष्णु विनोद।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
SRH से राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है।
वहीं विलियमसन, पूरन और युवा समद अन्य बल्लेबाजी विकल्प हो सकते हैं।
इनके अलावा सुंदर, रोमारियो शेफर्ड और अभिषेक के रुप में उपयोगी ऑलराउंडर विकल्प मौजूद हैं। सुंदर और अभिषेक अच्छे स्पिन गेंदबाज भी साबित हो सकते हैं।
वहीं भुवनेश्वर, नटराजन और उमरान के रूप में तीन भारतीय तेज गेंदबाज खेल सकते हैं।