IPL 2022 नीलामी: रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 नीलामी के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड पर पैसों की बारिश हुई है। 75 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 7.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। तेज गेंदबाजी करने वाले शेफर्ड को अंत में फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वह बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। शेफर्ड के लिए कई टीमों ने रुचि दिखाई थी।
SRH के खेमे में पहुंचे शेफर्ड
ऐसा रहा है शेफर्ड का टी-20 करियर
शेफर्ड ने अब तक कुल 44 टी-20 मैच खेले हैं। मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने 44 मैचों में 21.18 की बेहतरीन औसत से 53 विकेट लिए हैं। इस बीच 13 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दूसरी तरफ शेफर्ड ने बल्ले से 161.53 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 72* के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक भी अपने नाम किया है।
CPL 2021 में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे शेफर्ड
शेफर्ड वेस्ट इंडीज की टी-20 लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गुयाना अमेजन वारियर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह 2021 के सीजन में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने नौ मैचों में 14.11 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 165.15 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए थे। शेफर्ड को 2021 के CPL टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी चुना गया था।
वर्तमान नीलामी में चौथे सबसे महंगे कैरेबियन खिलाड़ी बने शेफर्ड
शेफर्ड वर्तमान नीलामी में बिकने वाले चौथे सबसे महंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बने हैं। निकोलस पूरन नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे कैरेबियन खिलाड़ी रहे जिन्हें SRH ने ही 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। शिमरोन हेटमायर के लिए नीलामी में कड़ी टक्कर देखने को मिली और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।
27 मार्च से शुरु हो सकती है लीग
IPL के कार्यक्रम की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि कोरोना के प्रभाव के बीच लीग का आयोजन सीमित मैदानों में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आगामी सीजन के ग्रुप मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। cricbuzz के मुताबिक IPL 2022 की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है और फाइनल मुकालबा मई के आखिर में होने की संभावना है।