IPL 2022: जानें राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 29 मार्च को करेगा। IPL इतिहास में RR सिर्फ एक बार खिताब (2008) जीत चुका है। वहीं पिछले सीजन में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सके थे। IPL 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में टीम चुनौती पेश करेगी। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए कैसा है RR का पूरा शेड्यूल।
ऐसा है RR के लीग चरण का कार्यक्रम
मार्च 29: SRH vs RR अप्रैल 2: MI vs RR अप्रैल 5: RR vs RCB अप्रैल 10: RR vs LSG अप्रैल 14: RR vs GT अप्रैल 18: RR vs KKR अप्रैल 22: DC vs RR अप्रैल 26: RCB vs RR अप्रैल 30: RR vs MI मई 2: KKR vs RR मई 7: PBKS vs RR मई 11: RR vs DC मई 15: LSG vs RR मई 20: RR vs CSK
राजस्थान ने संजू समेत इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
RR ने कप्तान संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था। IPL 2021 में संजू की कप्तानी में राजस्थान ने 14 में से पांच मैच जीते और उनकी टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। उन्होंने बीते सीजन में 40.33 की औसत से 484 रन बनाए थे। RR ने जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और युवा यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये) को भी रिटेन किया था। रिटेन करने के बाद RR के पर्स में 62 करोड़ रुपये बचे थे।
इन खिलाड़ियों के लिए RR ने खर्च की बड़ी रकम
RR ने रविचंद्रन अश्विन को पांच करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया। वहीं कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रुपये चुकाकर RR ने अपने साथ जोड़ा। इनके अलावा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर (8.5 करोड़) और भारत के देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़) के लिए RR ने बड़ी रकम खर्च की। RR ने इस नीलामी में सबसे महंगे दाम में प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़) को खरीदा। युजवेंद्र चहल (6.50 करोड़) को भी RR ने अपने साथ शामिल किया।
ऐसा है राजस्थान का पूरा स्क्वाड
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन और डेरिल मिचेल।
ऐसे हो सकती है राजस्थान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर और देवदत्त सलामी जोड़ी के तौर पर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। संजू सैमसन, यशस्वी, वैन डेर डूसन और हेटमायर मध्यक्रम में उपयोगी हो सकते हैं। वहीं रियान पराग के रूप में उपयोगी ऑलराउंडर विकल्प को टीम में मौका मिल सकता है। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे। दूसरी तरफ स्पिन विभाग में अश्विन और चहल दो अनुभवी विकल्प मौजूद हैं।
इस खबर को शेयर करें