
IPL 2022 नीलामी: राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रूपये में खरीदा
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए दिखेंगे। IPL 2022 की नीलामी में उन्हें आठ करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
बाएं हाथ के घातक गेंदबाज बोल्ट इस बार न्यूजीलैंड के उन 24 खिलाड़ियों में शुमार थे, जो नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे।
बोल्ट के के IPL करियर और पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
करियर
ऐसा रहा है बोल्ट का IPL करियर
बोल्ट ने IPL में अब तक 62 मैच खेले हैं, जिसमें 26.09 की औसत और 8.39 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनक बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।
बोल्ट पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और शुरुआती छह ओवरों में विकेट लेने में सफल होते रहे हैं।
बता दें बोल्ट ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना IPL डेब्यू किया था।
प्रदर्शन
पिछले सीजन में ऐसा रहा बोल्ट का प्रदर्शन
IPL के पिछले सीजन में बोल्ट ने मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से 14 मैचों में 31.23 की औसत और 7.90 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर तीन विकेट लेना रहा था।
वह पिछले सीजन में जसप्रीत बुमराह के बाद MI की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने थे। बता दें बुमराह ने IPL 2021 में 21 विकेट लिए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2019 का सीजन बोल्ट के लिए सबसे सफल रहा था, जिसमें उन्होंने 18.28 की औसत और 7.97 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए थे और अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
मैच
महाराष्ट्र में खेले जाएंगे सभी ग्रुप मैच
IPL के कार्यक्रम की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि कोरोना के प्रभाव के बीच लीग का आयोजन सीमित मैदानों में किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आगामी सीजन के ग्रुप मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे।
cricbuzz के मुताबिक IPL 2022 की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है और फाइनल मुकालबा मई के आखिर में होने की संभावना है।