
IPL 2022: जानें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ करेगा।
IPL के इतिहास में RCB अब तक कोई खिताब नहीं जीत सका है और तीन बार उपविजेता रहा है, ऐसे में टीम पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आइए जानते हैं इस सीजन के लिए कैसा है RCB का पूरा शेड्यूल।
शेड्यूल
ऐसा है RCB का पूरा शेड्यूल
27 मार्च: RCB vs PBKS
30 मार्च: RCB vs KKR
5 अप्रैल: RCB vs RR
9 अप्रैल: RCB vs MI
12 अप्रैल: RCB vs CSK
16 अप्रैल: RCB vs DC
19 अप्रैल: RCB vs LSG
23 अप्रैल: RCB vs SRH
26 अप्रैल: RCB vs RR
30 अप्रैल: RCB vs GT
4 मई: RCB vs CSK
8 मई: RCB vs SRH
13 मई: RCB vs PBKS
19 मई: RCB vs GT
रिटेन
नीलामी से पहले RCB ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
RCB ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रिटेन किया था। बता दें कोहली को 15 करोड़ रुपये देकर RCB ने अपने साथ बरकरार रखा था।
वहीं ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये) को भी RCB ने रिटेन किया था। मैक्सवेल का पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा था।
इनके अलावा RCB ने मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) को अपने साथ बरकरार रखा था।
RCB के पर्स में 57 करोड़ रुपये बचे थे, जिससे टीम नीलामी में उतरी थी।
नीलामी 2022
RCB ने इस नीलामी में इन प्रमुख खिलाड़ियों पर लगाया दांव
पिछले सीजन के पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी हर्षल पटेल को RCB ने 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया है। इतनी ही कीमत में श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं RCB ने फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़ रुपये) के रूप में अनुभवी खिलाड़ी को भी अपने साथ शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
स्क्वाड
ऐसा है बैंगलोर का पूरा स्क्वाड
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, लवनीथ सिसोदिया और डेविड विली।
संभावित प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
RCB इस बार डुप्लेसिस और कोहली के रूप में नई सलामी जोड़ी उतार सकती है। न्यूजीलैंड के फिन एलन, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक को क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
वहीं महिपाल लोमरोर और हसरंगा मध्यक्रम में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इनके अलावा शाहबाज अहमद दूसरे स्पिन विकल्प हो सकते हैं।
तेज गेंदबाजी में हेजलवुड, हर्षल और मोहम्मद सिराज एक साथ नजर आ सकते हैं।