WPL: नीलामी के बाद ऐसी है यूपी वारियर्स की टीम, जानिए अहम बातें
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्करण की नीलामी में यूपी वारियर्स (UPW) ने कुल 16 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें छह विदेशी शामिल हैं।
मुंबई में सम्पन्न हुई नीलामी में UPW ने दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़ रुपये) को अपनी सबसे महंगी खिलाड़ी के रूप में खरीदा।
इस नीलामी में UPW ने अपने पर्स से सभी 12 करोड़ रुपये खर्च किए।
इस बीच UPW की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय खिलाड़ी
इन भारतीय खिलाड़ियों को UPW ने अपने साथ जोड़ा
दीप्ति के अलावा UPW ने अनुभवी स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ को उनके बेस प्राइज 40 लाख रुपये में खरीदा।
नीलामी में खरीदी गई भारतीय खिलाड़ी: दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़ रुपये), अंजलि सरवानी (55 लाख रुपये), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख रुपये), पार्शवी चोपड़ा (10 लाख रुपये), श्वेता सहरावत (40 लाख रुपये), एस यशश्री (10 लाख रुपये), किरण नवगिरे (30 लाख रुपये), देविका वैद्य (1.4 करोड़ रुपये), लक्ष्मी यादव (10 लाख रुपये) और सिमरन शेख (10 लाख रुपये)।
विदेशी खिलाडी
इन विदेशी खिलाड़ियों पर UPW ने लगाया दांव
इंग्लैंड की स्पिन ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन को UPW ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कि उनकी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रही। उन्होंने तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया है।
नीलामी में खरीदी गईं विदेशी खिलाड़ी: सोफी एक्लेस्टोन (1.8 करोड़ रुपये), ताहलिया मैक्ग्रा (1.4 करोड़ रुपये), शबनम इस्माइल (1 करोड़ रुपये), एलिसा हीली (70 लाख रुपये), ग्रेस हैरिस ( 75 लाख रुपये) और लॉरेन बेल (30 लाख रुपये)।
युवा खिलाड़ी
UPW के दल में युवा खिलाड़ियों को मिली है जगह
UPW की टीम में युवा भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें श्वेता सहरावत, देविका वैद्य, पार्शवी चोपड़ा, लक्ष्मी यादव और किरण नवगिरे प्रमुख हैं।
बल्लेबाज: श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे और सिमरन शेख।
गेंदबाज: शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़ और लॉरेन बेल।
विकेटकीपर: एलिसा हीली और लक्ष्मी यादव।
ऑलराउंडर: सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, ग्रेस हैरिस और देविका वैद्य।
खास जानकारी
WPL से जुड़ी अहम जानकारी
WPL के पहले संस्करण की नीलामी में अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध थे, जिसमें से 87 खिलाड़ियों को पांच टीमों द्वारा खरीदा गया है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में आयोजित होगा। लीग के पहले सीजन के मुकाबले मुंबई के ही दो स्थानों ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।