विमेंस प्रीमियर लीग: तालिया मैक्ग्राथ को यूपी वॉरियर्स ने 1.4 करोड़ रूपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्राथ को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। 27 साल की मैक्ग्राथ 2022 के लिए विश्व की बेस्ट महिला टी-20 खिलाड़ी चुनी गई थीं। इसके अलावा उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड्स में भी बेस्ट टी-20 खिलाड़ी चुना गया था। मैक्ग्राथ ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2016 में ही किया था, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2021 में किया।
ऐसा रहा है मैक्ग्राथ का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
मैक्ग्राथ ने अब तक खेले 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 62 की औसत से 557 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक-रेट भी 140.30 का रहा है। गेंदबाजी में मैक्ग्राथ ने 13 विकेट भी चटकाए हैं जिसमें 13 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने लगभग हर 13वीं गेंद पर विकेट हासिल किया है। उनकी इकॉनमी 7.53 की रही है।