विमेंस प्रीमियर लीग: सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वारियर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में यूपी वारियर्स ने 1.80 करोड़ रूपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।
23 साल की एक्लेस्टोन लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में दुनिया की सबसे बढ़िया गेंदबाजों में से एक हैं।
वह महिला बिग बैश लीग (WBBL), द हंड्रेड और विमेंस टी-20 चैलेंज में भी हिस्सा ले चुकी हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह इंग्लैंड के लिए तीसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
करियर
ऐसा रहा है एक्लेस्टोन का टी-20 करियर
एक्लेस्टोन ने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15.93 की औसत के साथ 89 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी 5.90 की रही है। इस फॉर्मेट में उन्होंने इंग्लैंड के लिए लगभग हर 17 गेंदों में विकेट लिया है।
WBBL में खेले 15 मैचों में वह 20 विकेट चटका चुकी हैं जिसमें उनकी इकॉनमी 6.3 की रही है। द हंड्रेड में उन्होंने 2021 में पांच और 2022 में आठ विकेट लिए थे।