IPL 2022: पांच विदेशी तेज गेंदबाज जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसके लिए कार्यक्रम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। IPL 2022 से पहले हुई नीलामी के चलते अब सभी टीमें नए संयोजन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा यह सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हर बार की तरह इस बार भी विदेशी तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। ऐसे ही तेज गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
अपनी काबिलियत दोहराना चाहेंगे ट्रेंट बोल्ट
कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और शुरुआती छह ओवरों में विकेट लेने में सफल होते रहे हैं। वह इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। IPL के पिछले सीजन में बोल्ट ने मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से 14 मैचों में 31.23 की औसत और 7.90 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे।
एक बार फिर कमाल कर सकते हैं रबाडा
कगिसो रबाडा ने अब तक IPL के चार सीजन खेले हैं और चारों में वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा रहे हैं। लेकिन IPL 2022 में रबाडा पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलेंगे। उन्होंने अब तक खेले 50 मैचों में 20.52 की शानदार औसत के साथ 76 विकेट हासिल किए हैं। रबाडा ने 2020 सीजन में 17 मैचों में 30 विकेट लिए थे और वह अपनी नई टीम से भी कमाल करना चाहेंगे।
IPL में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पिछले कुछ समय में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने अब तक कुल 112 टी-20 मैचों में 125 विकेट लिए हैं। अनुभवी कमिंस अब तक IPL में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं और आगामी सीजन में अपेक्षाकृत प्रदर्शन करना चाहेंगे। कमिंस इस सीजन में भी अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलते दिखेंगे। उन्होंने अब तक 37 IPL मैचों में 38 विकेट लिए हैं।
RCB से धमाल मचा सकते हैं हेजलवुड
अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए पहचाने जाने वाले जोश हेजलवुड टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 27 मैचों में 40 विकेट ले लिए हैं। वह IPL 2022 में अपनी नई टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलेंगे। हेजलवुड, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी में धमाल करना चाहेंगे। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाले हेजलवुड ने अब तक 12 IPL मैचों में 12 विकेट झटके हैं।
पहले सीजन में प्रभाव छोड़ना चाहेंगे ओडियन स्मिथ
वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ पहली बार IPL में शिरकत करेंगे। उन्होंने CPL के पिछले सीजन में 11 मैचों में 18 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह CPL 2021 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अब तक 35 टी-20 मैचों में 36 विकेट ले चुके स्मिथ इस बार पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अपना प्रभाव छोड़ने का प्रयास करेंगे।