पहला वनडे: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ सीरीज में उन्होंने 1-0 की बढ़त ले ली है।
डेविड मलान ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना चौथा वनडे शतक लगाया। नजमुल हसन शांतो ने मैच में अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया।
आईए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच
इंग्लैंड ने कैसे जीता मुकाबला?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 47.2 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शांतो (58) ने बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए मलान (114) ने शानदार पारी खेली और 7 विकेट आउट होने के बाद भी टीम को जीत दिलाई।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मोईन अली और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
रन
शांतो ने पूरे किए 1,000 वनडे रन
शांतो ने 82 गेंद का सामना किया और 58 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 25.87 की औसत से 1,009 रन बनाए हैं।
ये उनके करियर की तीसरी फिफ्टी है। बांग्लादेश के एक और बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने 48 गेंद में 31 रन की पारी खेली।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 35.57 की औसत से 4,910 रन बना लिए हैं।
शतक
मलान ने एशिया में पहला शतक लगाया
प्लेयर ऑफ द मैच रहे मलान ने 145 गेंद का सामना किया और 114 रन की पारी खेली। इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 78.62 का था। ये एशिया में उनका पहला शतक था।
उन्होंने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं और 63.17 की औसत से 758 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।
उनका स्ट्राइक रेट 94.16 का रहा है।
गेंदबाजी
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश की गेंदबाजी मैच में शानदार रही। टीम के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश उलटफेर भी कर सकता है।
शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 45 रन दिए और उन्हें 1 विकेट मिला। तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।
इस्लाम ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट अपने नाम किया।