बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: डेविड मलान ने जड़ा चौथा वनडे शतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेविड मलान ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 134 गेंद में अपना शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 210 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मलान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उन्होंने अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाई। आइए मलान के करियर के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है मलान का प्रदर्शन?
मलान ने अब तक वनडे क्रिकेट में 16 मैच खेले हैं और 63.17 की औसत से 758 रन रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। एशिया में इस खिलाड़ी का पहला शतक है। उनका स्ट्राइक रेट 93.88 का रहा है। मलान ने 55 टी-20 मैच भी खेले हैं और 38.84 की औसत से 1,748 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है।
2023 में मलान का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ मलान पहला वनडे मैच खेल रहे थे और उन्होंने पहले मैच में ही शतक लगा दिया। इस साल मलान ने 4 वनडे मुकाबले खेले हैं और 101.00 की औसत से 303 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन है। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल भारत में वनडे विश्व कप होने वाले है। ऐसे में मलान के शानदार फॉर्म का इंग्लैंड को फायदा मिल सकता है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मलान का प्रदर्शन
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मलान ने 205 मैच खेले हैं और 38.47 की औसत से 12,659 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं। 21 बार ये खिलाड़ी नॉटआउट रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 32 छक्के और 1,706 चौके लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग के दौरान 205 कैच भी लपके हैं। मलान ने फर्स्ट क्लास करियर में 23,922 गेंदों का सामना किया है।
लिस्ट-A क्रिकेट में मलान का प्रदर्शन
मलान ने लिस्ट-A क्रिकेट में 163 मैच खेले हैं और 42.62 की औसत से 5,755 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 85.13 का रहा है। उन्होंने अपने लिस्ट-A करियर में 13 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 185 रन है। उन्होंने अपने करियर में 590 चौके और 77 छक्के लगाए हैं। लिस्ट-A करियर में उन्होंने 58 कैच लपकने के साथ अब तक 6,905 गेंदों का सामना किया है।