तीसरा वनडे: न्यूजीलैंड के फिन एलन ने भारत के खिलाफ लगाया अर्धशतक
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने शानदार अर्धशतक लगाया है। उन्होंने जीत के लिए मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। यह वनडे प्रारूप में भारत के विरुद्ध उनका पहला पचासा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज एलन ने डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है।
ऐसी रही एलन की पारी
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए एलन आज अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे एलन 54 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। एलन का विकेट उमरान मलिक ने हासिल किया।
मौजूदा सीरीज में एलन का प्रदर्शन
एलन ने ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए थे। वह शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए थे। वहीं हैमिलटन में होने वाला दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे आज के मैच में उन्होंने अर्धशतक (57) लगाया है।
एलन का वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज एलन ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 11 मैच खेल लिए हैं, जिसकी 10 पारियों में 38.70 की औसत और 94.39 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बना लिए हैं। इस बीच 96 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने अपने अब के करियर के तीन अर्धशतक विदेश में जबकि एक अर्धशतक घर पर खेलते हुए लगाया है।
पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए हैं एलन
23 वर्षीय एलन विस्फोटक शैली के सलामी बल्लेबाज हैं। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने उन पर भरोसा जताया है और यही कारण है कि उन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। वह ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुए टी-20 विश्व कप 2022 में भी खेलते हुए नजर आए थे। अनुभवी मार्टिन गुप्टिल भी विश्व कप के दल में शामिल थे लेकिन एलन को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिला था।