FIFA विश्व कप: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगा खिताबी मुकाबला, जानिए प्रीव्यू और जरुरी बातें
FIFA विश्व कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। 18 दिसंबर (रविवार) को इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। इसमें गत विजेता फ्रांस के सामने लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना होगी। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही फ्रांस ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में मोरक्को पर 2-0 से जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आइए फाइनल मुकाबले से जुड़ी जरूरी जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। इनमें से अर्जेंटीना की टीम ने छह और फ्रांस ने तीन मैच अपने नाम किए हैं। तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दो मैच अर्जेंटीना ने और एक मुकाबला फ्रांस ने जीता है। फ्रांस और अर्जेंटीना आखिरी बार 2018 विश्व कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट मुकाबले में मिले थे। फ्रांस ने वह मुकाबला 4-3 से जीता था।
अर्जेंटीना का इस विश्व कप में कैसा रहा सफर?
ग्रुप स्टेज के पहले मैच में अर्जेंटीना के साथ बड़ा उलटफेर हुआ। सऊदी अरब से टीम 2-1 से हार गई। दूसरे मैच में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया। आखिरी ग्रुप मैच में पोलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की। राउंड ऑफ-16 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची, जहां उसने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया।
कैसा रहा फ्रांस का सफर?
फ्रांस ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की थी। गत विजेता ने दूसरे मैच में डेनमार्क को 2-1 से हराया। फ्रेंच टीम को ट्यूनीशिया के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ग्रुप-D में टीम ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने पोलैंड पर 3-1 से जीत दर्ज की। फ्रांस ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहां उन्होंने मोरक्को पर 2-0 से जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे मेसी के साथ FIFA विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा पांच गोल मारने वाले खिलाड़ी हैं। अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले एम्बाप्पे ने दो असिस्ट भी किए हैं। लियोनल मेसी ने भी इस विश्व कप में पांच गोल दागे हैं, वहीं तीन गोल में इस दिग्गज खिलाड़ी ने असिस्ट किया है। फ्रांस की टीम को इस खिलाड़ी से बचकर रहना होगा। वहीं, अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज भी गेम चेंजर हो सकते है।
कब और कहां देखें मैच?
टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 18 दिसंबर को 8:30PM से खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं। अर्जेंटीना 2014 वर्ल्ड कप के फाइनल में गया था। उसे जर्मनी ने फाइनल में 1-0 से हराया था। मेसी के लिए यह विश्व कप का दूसरा फाइनल होगा। इस बार भी कोई नया विश्व चैंपियन नहीं मिलेगा। फुटबॉल को आखिरी बार नया चैंपियन 2010 में मिला था। तब स्पेन ने खिताब जीता था।