FIFA विश्व कप: फ्रांस ने मोरक्को को हराया, लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा
FIFA विश्व कप 2022 में फ्रांस ने मोरक्को की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को पर 2-0 से जीत दर्ज की। फ्रांस के लिए मैच में पहला गोल पांचवें मिनट में थियो हर्नांडेज ने किया। वहीं दूसरा गोल 79वें मिनट में रैंडल कोलो माउनी ने दागा। फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। उसने पिछली बार 2018 में क्रोएशिया को खिताबी मुकाबले में हराया था।
खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना से मुकाबला
बता दें, फ्रांस की टीम मोरक्को से आज तक कोई मुकाबला नहीं हारी है। अब फ्रांस की नजर तीसरी बार चैंपियन बनने पर होगी। फाइनल में उसका मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को अर्जेंटीना से होगा। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मेसी ने घोषणा कर दी है कि यह उनका आखिरी मैच होगा। ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी टक्कर का होगा।
फ्रांस ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्राजील (1962) और इटली (1983) ऐसी दो टीमें हैं जिन्होंने लगातार दो बार विश्व कप जीता है। 1990 में जर्मनी के बाद लगातार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली फ्रांस पहली यूरोपीय टीम है। ऑप्टा के अनुसार, पहले हाफ में आगे रहते हुए फ्रांस एक भी विश्व कप मैच नहीं हारा है। 26 मौकों पर फ्रांस को जीत मिली है। वहीं, एक बार टीम को ड्रॉ खेलना पड़ा है।
फ्रांस के पास इतिहास रचने का मौका
पुरुषों के फीफा विश्व कप के इतिहास में छह देश लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे हैं। इटली, ब्राजील, नीदरलैंड, जर्मनी, अर्जेंटीना और अब फ्रांस। हालांकि, केवल इटली और ब्राजील ने खिताब का बचाव किया है। अब फ्रांस के पास इतिहास रचने और तीसरी टीम बनने का मौका है। फाइनल मुकाबला और रोचक होने वाला है, क्योंकि इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 5-5 गोल करने वाले किलियन एम्बाप्पे और मेसी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे।
कब-कब विश्व कप के फाइनल में पहुंचा फ्रांस?
फ्रांस चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। पहली बार टीम ने 1998 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्होंने ब्राजील को हराया था। वहीं, 2006 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को इटली से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम 2018 के फाइनल में पहुंची और वहां उन्होंने क्रोएशिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब टीम चौथी बार मोरक्को को हराकर फाइनल में पहुंची है।