
FIFA विश्व कप: अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
कतर में चल रहे FIFA फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
अर्जेंटीना की टीम 2014 के बाद फाइनल में पहुंची है।
लियोनल मेसी ने मैच के 34वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर अर्जेंटीना की टीम को सेमीफाइनल मैच में 1-0 से बढ़त दिलाई थी।
अर्जेंटीना के लिए दूसरा और तीसरा गोल जूलियन अल्वारेज ने दागा।
आइए मैच पर विस्तार से नजर डालते हैं।
जूलियन अल्वारेज
कैसे हुए तीनों गोल?
34वें मिनट में अर्जेंटीना के अल्वारेज गेंद को लेकर गोलपोस्ट की ओर जा रहे थे। तभी क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने उन्हें गिरा दिया।
रेफरी ने लिवाकोविच को यलो कार्ड दिखाया और अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। इसे मेसी ने गोल में तब्दील कर दिया।
दूसरे गोल मे अल्वारेज अकेले ही क्रोएशिया की मिडफील्ड को भेदते हुए आगे बढ़े और शानदार गोल दागा।
69वें मिनट में तीसरा गोल आया। मेसी ने अल्वारेज को पास दिया और उन्होंने गोल दाग दिया।
लियोनल मेसी
विश्व कप में अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने मेसी
मेसी अब विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना के सबसे ज्यादा 11* गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रेब्रियल बतिस्तुता के 10 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा।
अर्जेंटीना के लिए डिएगो माराडोना (8), गिलर्मो स्थिर (8)और मारियो केम्प्स ने (6) गोल दागे हैं।
मेसी के इस विश्व कप में पांच गोल हो गए हैं। उन्होंने फ्रांस के एम्बाप्पे के इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल की भी बराबरी कर ली है।
अर्जेंटीना
सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी विश्व कप में क्रोएशिया के खिलाफ अपना 25वां मैच खेलने उतरे थे।
इसी के साथ इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में जर्मनी लोथर मथौस के बराबर पहुंच गए हैं।
अब वह जैसे ही 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगे।
वह सबसे ज्यादा विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
विश्व कप
मेसी के अन्य रिकॉर्ड
मेसी किसी भी विश्व कप में पांच गोल दागाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बने हैं।
वह इस विश्व कप में पांच गोल दाग चुके हैं और तीन गोल असिस्ट किए है
इस पूरे विश्व कप में अर्जेंटीना ने 12 गोल दागे हैं।
1966 के बाद विश्व कप में सर्वाधिक गोल+असिस्ट करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी मेसी शामिल हो गए हैं।
उन्होंने मिरोस्लाव क्लोज के 19 और रोनाल्डो के 19 असिस्ट+गोल की बराबरी की है।