Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हुआ फेडरर और जोकोविच का नाम
ओलंपिक में खेलेंगे फेडरर और जोकोविच

टोक्यो ओलंपिक: टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हुआ फेडरर और जोकोविच का नाम

लेखन Neeraj Pandey
Jul 02, 2021
01:44 pm

क्या है खबर?

विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर का नाम टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। कुछ बड़े टेनिस खिलाड़ियों के जुलाई में होने वाले ओलंपिक से हट जाने के बाद यह टूर्नामेंट के लिए बड़ी खबर है। टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई को होगी और इसका समापन 08 अगस्त को होना है।

स्वर्ण

सिंगल्स में स्वर्ण जीतना चाहेंगे फेडरर और जोकोविच

2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक में जोकोविच ने कांस्य पदक जीता था। फेडरर ने उस इवेंट में डबल्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। फेडरर 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी नहीं खेले थे। दोनों ही खिलाड़ी सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे। चोट के कारण लंबे समय बाद वापस कर एंडी मरे भी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और लगातार तीसरे ओलंपिक में स्वर्ण जीतना चाहेंगे।

महिला खिलाड़ी

ओसाका और बार्टी करेंगी महिलाओं की अगुवाई

महिला सिंगल्स में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी और नेओमी ओसाका भी ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। पुएर्तो रिको की डिफेंडिग चैंपियन मोनिका पुइग चोट के कारण ओलंपिक में नहीं खेलेंगी और इसी कारण इस बार का स्वर्ण कोई पहली बार का विजेता हासिल करेगा। ओसाका ने पिछले महीने खेले गए फ्रेंच ओपन के पहले दौर का मैच जीतने के बाद खुद को टूर्नामेंट से हटा लिया था। वह विंबलडन में भी नहीं खेल रही हैं।

नडाल और थिएम

ये दो टॉप पुरुष खिलाड़ी नहीं लेंगे ओलंपिक में हिस्सा

फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल हारने वाले राफेल नडाल ने खुद को विंबलडन और ओलंपिक दोनों से हटा लिया था। 35 साल के हो चुके नडाल ने अपने शरीर को जरूरी आराम देने के कारण ऐसा किया है। इसके अलावा डॉमिनिक थिएम चोटिल हैं और उनके लगभग पांच हफ्तों तक बाहर रहने की उम्मीद है। नडाल और थिएम के रूप में दो टॉप खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा नहीं होंगे।

सेरेना और हालेप

ये दो महिला दिग्गज नहीं होंगी ओलंपिक का हिस्सा

महिला खिलाड़ियों की बात करें तो 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने बिना कोई कारण बताए खुद को ओलंपिक से हटा लिया था। विंबलडन में अपने पहले दौर के मैच में ही सेरेना को चोट के कारण वॉक ओवर देना पड़ा था। विंबलडन की डिफेंडिग चैंपियन साइमोना हालेप चोट से उबर नहीं पाने के कारण पहले विंबलडन और बाद में ओलंपिक से भी हट गई हैं।