द हंड्रेड: फिंच के रिप्लेसमेंट के तौर पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से जुड़े डुप्लेसी, करेंगे कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी पहली बार खेली जाने वाली 'द हंड्रेड' लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें आरोन फिंच के रिप्लेसमेंट के तौर पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने अपने साथ शामिल किया है। वह जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होने वाली टी-20 लीग में टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें फिंच नेशनल ड्यूटी के चलते लीग में भाग नहीं ले पाएंगे। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सुपरचार्जर्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात- डुप्लेसी
'द हंड्रेड' में खेलने को लेकर पूर्व प्रोटियाज कप्तान डुप्लेसी उत्साहित नजर आए हैं। उन्होंने अपनी टीम के बारे में कहा, "अपने पहले सीजन में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और क्रिस लिन के साथ-साथ कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के साथ खेलना वास्तव में रोमांचक होगा। मैं कुछ हफ्ते में शुरू होने वाली लीग में खेलने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।"
ये दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी लेंगे द हंड्रेड में हिस्सा
टूर्नामेंट के पहले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर बर्मिंघम फीनिक्स के साथ जुड़े हैं जबकि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी वेल्श फायर में शामिल किए गए हैं। वहीं ओवल इनविंसिबल्स ने भी दक्षिण अफ्रीकी महिला खिलाड़ी शबनीम इस्माइल को अपने साथ जोड़ा है। बता दें इस्माइल को राचेल हेन्स की जगह टीम में चुना गया है।
कई बड़े नाम हट चुके हैं लीग से
पहली बार शुरू हो रहे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई से होनी है, इससे पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। हाल ही में केन विलियमसन और आरोन फिंच लीग से हटे हैं। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मोइसेस हेनरिक्स भी द हंड्रेड से हट चुके हैं।
यह हैं द हंड्रेड के नियम
इस टूर्नामेंट में दोनों पारियां 100 गेंदों की होंगी और हर 10 गेंद के बाद बल्लेबाजों का छोर चेंज होगा। गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकते हैं और एक मैच में वे कुल 20 गेंदें फेंक सकते हैं। शुरुआत में दोनों टीमों को 25 गेंदों का पावरप्ले मिलेगा। सभी टीमों को ढाई मिनट का स्ट्रेटजिक टाइमआउट दिया जाएगा। पावरप्ले के दौरान केवल दो खिलाड़ी 30 यार्ड के बाहर रहेंगे।