वनडे डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले इकलौते दक्षिण अफ्रीकी हैं रबाडा, जानिए उनके शानदार रिकार्ड्स
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा मंगलवार (25 मई) को 26 साल के हो गए हैं। वह पिछले कुछ समय से टीम के मुख्य गेंदबाज रहे हैं। रबाडा 2016 से अब तक खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर 300 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में हैट्रिक लगाने का कारनामा किया है। इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकार्ड्स बनाए हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
फिलहाल ऐसा रहा है रबाडा का अंतरराष्ट्रीय करियर
रबाडा ने अब तक 45 टेस्ट में 23.36 की औसत से 202 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में चार बार 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। वहीं अब तक 77 वनडे में 6/16 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 119 विकेट झटके हैं। दूसरी तरफ रबाडा ने अब तक 26 टी-20 में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 26.41 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/30 का रहा है।
वनडे डेब्यू में ये करनामा कर चुके हैं रबाडा
रबाडा के नाम वनडे क्रिकेट डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वह डेब्यू वनडे में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे। बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 में अपने पहले मैच में ही रबाडा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। वह डेब्यू वनडे में हैट्रिक लगाने वाले पहले प्रोटियाज गेंदबाज बने। उन्होंने उस मैच में 16 रन देकर छह विकेट लिए थे।
टेस्ट में बना चुके हैं ये रिकार्ड्स
रबाडा का टेस्ट क्रिकेट में 41.7 की स्ट्राइक रेट है। वह दक्षिण अफ्रिका की ओर से टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 150वां विकेट 31वें मैच में लिया। वह जोसेफ टेफील्ड (29) और डेल स्टेन (29) के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। वह (20 साल, 46 दिन) टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी हैं।
2016 से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं रबाडा
साल 2016 से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रबाडा ने 320 विकेट लिए हैं। वह 2016 के बाद से (सभी प्रारूपों को मिलाकर) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में ट्रेंट बोल्ट (298 विकेट) हैं।
IPL में पर्पल कैप जीत चुके हैं रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज रबाडा ने IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट (30) लेते हुए पर्पल कैप हासिल की थी। सीजन की शुरुआत से ही रबाडा ने घातक गेंदबाजी की। रबाडा लगातार दूसरे साल भी DC की टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इससे पहले उन्होंने IPL 2019 में 25 विकेट लिए थे। UAE में खेले गए IPL 2020 में रबाडा ने दो बार, चार-चार विकेट हासिल किये थे।