Page Loader
द हंड्रेड: टूर्नामेंट से हटे केन विलियमसन और शाहीन अफरीदी
द हंड्रेड से हटे केन विलयमसन

द हंड्रेड: टूर्नामेंट से हटे केन विलियमसन और शाहीन अफरीदी

Jul 02, 2021
05:20 pm

क्या है खबर?

पहली बार होने वाली 'द हंड्रेड' लीग से बड़े खिलाड़ियों का हटने का सिलसिला जारी है। अब इस क्रम में केन विलियमसन का नाम भी शुमार हो गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने एल्बो इंजरी के कारण इंग्लैंड की इस लीग से हटने का फैसला किया है। वह बर्मिंघम फीनिक्स की टीम में शामिल किए गए थे। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी 'द हंड्रेड' के पहले सीजन से हट चुके हैं।

इंजरी

पिछले छह महीनों से चोट से जूझ रहे हैं विलियमसन

कीवी कप्तान विलियमसन पिछले छह महीनों से चोट से जूझ रहे हैं। वह चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे। वहीं IPL 2021 के अपने शुरुआती मैचों में भी विलियमसन नहीं खेले थे। इसके अलावा पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में भी वह हिस्सा नहीं ले सके थे। इन सबके बाद अब उन्होंने कोई जोखिम नहीं लेते हुए 'द हंड्रेड' से हटने का निर्णय किया है।

रिप्लेसमेंट

फिन एलन हुए फीनिक्स में शामिल

वहीं न्यूजीलैंड के ही धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन को फीनिक्स ने विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ शामिल किया है। वह लंकाशर के साथ विटैलिटी ब्लास्ट में अपने कार्यकाल के बाद यूके में रहेंगे। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट रखने वाले एलन ने लंकाशर के लिए अपनी आठ पारियों में 138.70 के स्ट्राइक रेट और 30.71 के औसत से 215 रन बना लिए हैं।

नेशनल ड्यूटी

नेशनल ड्यूटी के कारण लीग से हटे शाहीन

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी नेशनल ड्यूटी के कारण 'द हंड्रेड' से हट गए हैं। शाहीन भी बर्मिंघम फीनिक्स की टीम में शामिल किए गए थे। बता दें पाकिस्तान को 21 जुलाई से 21 अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इनके अलावा एडम जैम्पा भी लीग से अपना नाम वापस ले सकते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी और जैम्पा कंगारू टीम में शामिल हैं।

जानकारी

रबाडा और वॉर्नर पहले ही हट चुके हैं लीग से

पहली बार शुरू हो रहे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई से होनी है, इससे पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मोइसेस हेनरिक्स भी द हंड्रेड से हट चुके हैं। इसके अलावा कई और कंगारू खिलाड़ी अपना नाम आप ले सकते हैं।

नियम

यह हैं द हंड्रेड के नियम

इस टूर्नामेंट में दोनों पारियां 100 गेंदों की होंगी और हर 10 गेंद के बाद बल्लेबाजों का छोर चेंज होगा। गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकते हैं और एक मैच में वे कुल 20 गेंदें फेंक सकते हैं। शुरुआत में दोनों टीमों को 25 गेंदों का पावरप्ले मिलेगा। सभी टीमों को ढाई मिनट का स्ट्रेटजिक टाइमआउट दिया जाएगा। पावरप्ले के दौरान केवल दो खिलाड़ी 30 यार्ड के बाहर रहेंगे।