IPL 2024 में फाफ डु प्लेसिस बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।
अब तक 16 सीजन के बाद भी RCB ने खिताब नहीं जीता है और आगामी सीजन में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी।
IPL 2024 के दौरान डु प्लेसिस कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
IPL में 4,500 रन बनाने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी
डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर में अब तक 130 मैच खेले हैं, जिसमें 36.9 की औसत और 134.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,133 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 96 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 33 अर्धशतक लगाए हैं।
वह आगामी सीजन में 4,500 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
अब तक इस लीग में डेविड वार्नर, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के रूप में विदेशी बल्लेबाजों ने ही 4,500 से अधिक रन बनाए हुए हैं।
RCB
RCB की ओर से 1,500 रन पूरे कर सकते हैं डु प्लेसिस
डु प्लेसिस ने RCB की ओर से 30 मैच खेले हैं, जिसमें 42.78 की औसत और 142.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,198 रन अपने नाम किए हैं।
इस बीच उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह आगामी सीजन के दौरान RCB की ओर से अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं।
इस टीम से अब तक सिर्फ विराट कोहली, गेल और डिविलियर्स ने ही 1,500 से अधिक रन बनाए हुए हैं।
रन
टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर सकते हैं डु प्लेसिस
डु प्लेसिस ने अपने टी-20 करियर में 358 मैच खेले हैं, जिसमें 32.29 की औसत और 133.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 9,687 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 65 अर्धशतक भी निकले हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 120 रन रहा है।
वह आगामी सीजन के दौरान टी-20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले विश्व के 14वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में जड़े थे सर्वाधिक छक्के
डु प्लेसिस के लिए पिछला सीजन शानदार बीता था। उन्होंने IPL 2023 में 14 मैच खेले थे, जिसमें 56.15 की औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 730 रन बनाए थे।
उन्होंने पिछले सीजन में सर्वाधिक 36 छक्के लगाए थे। उनके बाद CSK के शिवम दूबे दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने 35 छक्के लगाए थे।
डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर में अब तक 145 छक्के लगाए हैं और वह अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे।