
भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज से बाहर हुए मोर्गन, दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे बिलिंग्स
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज से मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होकर बची हुई वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इनके अलावा सैम बिलिंग्स भी अनफिट हैं और शुक्रवार को होने वाले दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह अपडेट दिया है।
बता दें ये दोनों खिलाड़ी पहले वनडे के दौरान चोटिल हुए थे।
दूसरा वनडे
बटलर संभालेंगे कमान, लिविंगस्टोन करेंगे वनडे डेब्यू
बिलिंग्स तीसरा वनडे खेल पाएंगे या नहीं, इस पर निर्णय अभी लिया जाना बाकि है।
बची हुई वनडे सीरीज में मोर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे।
दूसरे वनडे में लियाम लिविंगस्टोन अपना वनडे डेब्यू करेंगे।
वहीं टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज डेविड मलान को मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है और दूसरे मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है। बता दें मलान बतौर कवर टीम के साथ मौजूद थे।
जानकारी
लिविंगस्टोन का अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर
इंग्लैंड की ओर से लिविंगस्टोन ने अब तक सिर्फ दो टी-20 खेले हैं, जिसमें सिर्फ 16 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से चार मैचों में 44 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 70 रन बना चुके हैं।
बयान
मुझे अगले मैच में जोस और बाकि टीम पर पूरा भरोसा- मोर्गन
फील्डिंग के दौरान मोर्गन के दाएं हाथ की उंगलियों के बीच चोट लगी थी, जिस पर चार टांके लगे थे। वह गुरुवार को अभ्यास करने भी आए थे।
चोट को लेकर मोर्गन ने कहा, "यह एक असमान्य चोट थी और यह बेहद निराशाजनक है लेकिन इसके बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता। अब यह सिर्फ कटे हुए घाव को ठीक करने का मामला है। मुझे अगले मैच में जोस और बाकि टीम पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।"
सैम बिलिंग्स
गुरुवार को ट्रेनिंग करने नहीं आए बिलिंग्स
बिलिंग्स गुरुवार को अपनी टीम के साथ ट्रेनिंग करने नहीं आए थे। उनके कंधे में अभी भी दर्द बरकरार है।
भारतीय पारी के 33वां ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए बिलिंग्स के कंधे में चोट लग गई थी।
वह शिखर धवन के शॉट को रोकने के प्रयास में कंधे के बल जमीन से टकराये और चोटिल हो गए।
इसके चलते बिलिंग्स उठ भी नहीं सके और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी।
अपडेट
चोटिल श्रेयस भी हुए बाहर
वहीं पहले वनडे में फील्डिंग करते हुए चोटिल होने वाले श्रेयस अय्यर भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि की है। वह टीम का बायो बबल भी छोड़ चुके हैं।
फील्डिंग करते हुए उनके बाएं कंधे पर चोट लगी थी, जिस कारण से उनकी सर्जरी होनी है। दूसरे वनडे में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।