भारत बनाम इंग्लैंड: फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए बिलिंग्स, ECB ने दिया चोट पर अपडेट
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश खिलाड़ी सैम बिलिंग्स फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।
चोटिल होने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और फिर फील्डिंग करने के लिए वापस नहीं लौटे।
इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बिलिंग्स की चोट को लेकर अपडेट दिया है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ट्विटर पोस्ट
ECB का ट्वीट
Update on @SamBillings
— England Cricket (@englandcricket) March 23, 2021
Bilbo has sprained his collar bone joint but this is not related to his previous shoulder injury 🙏
He’s receiving treatment and we are hopeful he will be able to bat later 🤞
बयान
बल्लेबाजी करने आ सकेंगे बिलिंग्स, ECB ने जताई उम्मीद
ECB ने उम्मीद जताई है कि 29 वर्षीय बिलिंग्स दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए आ सकेंगे।
ECB ने इस बारे में ट्वीट करके कहा, "बिलिंग्स के कॉलर बोन जॉइंट में चोट लगी है लेकिन यह उनके पिछली चोट से संबंधित नहीं है। वह इस समय ट्रीटमेंट ले रहे हैं और हमें यह उम्मीद है कि वह बाद में बल्लेबाजी कर पाएंगे।"
घटनाक्रम
33वें ओवर में चोटिल हुए बिलिंग्स
भारतीय पारी के 33वां ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए बिलिंग्स के कंधे में चोट लग गई थी।
वह शिखर धवन के शॉट को रोकने के प्रयास में कंधे के बल जमीन से टकराये और चोटिल हो गए।
इसके चलते बिलिंग्स उठ भी नहीं सके और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी।
बता दें मैच में जोस बटलर कीपिंग कर रहे हैं जबकि बिलिंग्स बतौर बल्लेबाज शामिल हैं।
डाटा
ऐसा रहा है बिलिंग्स का वनडे करियर
सैम बिलिंग्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 36.62 की औसत से 586 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 118 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने खड़ा किया अच्छा स्कोर
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 98 रन बनाए और अपने 18वें वनडे शतक से केवल दो रन से चूक गए।
धवन ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा (28) के साथ मिलकर 64 रन जोड़े थे और भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई।
उनके अलावा विराट कोहली (56), केएल राहुल (62*) और क्रुणाल पांड्या (58*) ने अर्धशतक लगाए और भारत ने 317/5 का स्कोर बनाया है।