Page Loader
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: चोटिल हारिस सोहेल वनडे सीरीज से बाहर हुए
अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल (हैमस्ट्रिंग इंजरी) हुए थे हारिस

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: चोटिल हारिस सोहेल वनडे सीरीज से बाहर हुए

Jul 08, 2021
02:41 pm

क्या है खबर?

कार्डिफ में आज से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले मुकाबले से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है, उससे पहले ही मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के बल्लेबाज हारिस सोहेल चोटिल होकर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज सोहेल पिछले हफ्ते डर्बी में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल (हैमस्ट्रिंग इंजरी) हुए थे। एक नजर पूरी खबर पर।

बयान

मैं लाहौर लौटकर रिहैब करूंगा- हारिस

कल किए गए MRI स्कैन में ग्रेड-3 टियर का पता चला है, जिसके चलते वह लाहौर स्थित नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर में चार हफ्ते तक रिहैब की प्रक्रिया पूरी करेंगे। बल्लेबाज ने कहा, "मैं टीम की सफलता में योगदान देने और टीम में अपनी स्थिति को मजबूत करने के अपने उद्देश्य के तहत वनडे मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मैं निराश हूं कि मेरा दौरा छोटा हो गया है, लेकिन मैं लाहौर लौटूंगा और रिहैब करूँगा।"

कॉन्ट्रैक्ट

सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो चुके हैं हारिस

पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें से हारिस को बाहर कर दिया गया था। विश्व कप 2019 में अच्छे प्रदर्शन के बाद से हारिस ने सिर्फ तीन वनडे खेले हैं। इस दौरान वह लगातार चोट से जूझते रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच खेला था।

जानकारी

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर।

इंग्लिश टीम

इंग्लैंड की टीम में हैं नौ अनकैप्ड खिलाड़ी

वनडे सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के कैंप में सात कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद अब इंग्लैंड ने 18 सदस्यीय नई टीम की घोषणा की थी। बेन स्टोक्स को इस टीम की कमान सौंपी गई है। इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बाल, डैनी ब्रिग्स, ब्राइडन कार्से, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लेविस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेनियल लॉरेंस, शाकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, मैट पर्किंसन, डेविड पेन, फिल साल्ट, जॉन सिंपसन और जेम्स विंस।