Page Loader
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मिले सात कोरोना पॉजिटिव केस, पाकिस्तान के खिलाफ होनी है सीरीज
इंग्लिश टीम में होगी स्टोक्स की वापसी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मिले सात कोरोना पॉजिटिव केस, पाकिस्तान के खिलाफ होनी है सीरीज

लेखन Neeraj Pandey
Jul 06, 2021
02:09 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने में केवल दो दिन का समय बचा है, लेकिन इस बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम से सात कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। टीम के तीन खिलाड़ियों और चार सपोर्ट स्टॉफ के सदस्यों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब टीम के अन्य खिलाड़ियों को सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

ECB ने जारी किया अपना बयान

ECB के CEO टॉम हैरिसन ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट के मामलों में तेजी आने के बाद यदि हम बॉयो-सेक्योर वातावरण से आगे बढ़ेंगे तो इसके तेजी से फैलने की काफी उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा, "हमने एक कठिन फैसला लिया था कि हम सभी नियमों का पालन करें। हमने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की मदद के लिए हर कदम उठाएं हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 14 महीने पाबंदी में बिताए हैं।"

बेन स्टोक्स

स्टोक्स करेंगे इंग्लिश टीम की अगुवाई

बयान में आगे कहा गया कि सीरीज पर कोई खतरा नहीं है और बेन स्टोक्स अब टीम की अगुवाई करेंगे। जल्द ही सीरीज के लिए नई टीम घोषित की जाएगी। नई टीम घोषित की जाएगी तो इससे वर्तमान समय में चल रही काउंटी में टीमों पर प्रभाव पड़ेगा। अधिकतर खिलाड़ी काउंटी खेल रहे हैं और उनके इंग्लिश टीम में आ जाने से उनकी काउंटी टीमों को समस्या हो सकती है।

टीम

श्रीलंका के खिलाफ वाली टीम को किया गया था रिटेन

इंग्लिश टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेला था। वनडे सीरीज में जो टीम खेली थी उसी को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए रिटेन किया गया था। जोस बटलर चोट के कारण और डेविड मलान निजी कारणों से टीम से बाहर हो गए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नई टीम में मलान की वापसी होगी अथवा नहीं। बटलर का बाहर रहना तो लगभग तय है।

दर्शक

लॉर्ड्स में जाएंगे 100 प्रतिशत दर्शक

लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे वनडे के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों और एजबेस्टन में होने वाले तीसरे वनडे में 80 प्रतिशत दर्शक मैच देखने आ सकेंगे।इंग्लैंड सरकार के इवेंट्स रिसर्च प्रोग्राम (ERP) के तहत यह छूट दी गई है। 11 साल या उससे अधिक की उम्र वाले लोगों को मैच में आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा 14 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी मैच देखने आ सकेंगे।

जानकारी

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे: 08 जुलाई (कार्डिफ)। दूसरा वनडे: 10 जुलाई (लॉर्ड्स)। तीसरा वनडे: 13 जुलाई (एजबेस्टन)।