LOADING...
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: सात कोरोना मामलों के बाद बदली इंग्लिश टीम, नौ अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
एक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ी

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: सात कोरोना मामलों के बाद बदली इंग्लिश टीम, नौ अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल

लेखन Neeraj Pandey
Jul 06, 2021
03:54 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के कैंप में सात कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद अब इंग्लैंड ने 18 सदस्यीय नई टीम की घोषणा की है। बेन स्टोक्स को इस टीम की कमान सौंपी गई है। वनडे सीरीज के लिए घोषित की गई नई टीम में नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है और अनुभवी एलेक्स हेल्स को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है।

जानकारी

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बाल, डैनी ब्रिग्स, ब्राइडन कार्से, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लेविस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेनियल लॉरेंस, शाकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, मैट पर्किंसन, डेविड पेन, फिल साल्ट, जॉन सिंपसन और जेम्स विंस।

बयान

24 घंटे पहले किसी को नहीं रही होगी टीम में चुने जाने की उम्मीद- जाइल्स

इंग्लैंड की पुरुष टीम के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा कि टीम में चुने गए अधिकतर खिलाड़ियों को 24 घंटे पहले इस बात की जरा भी उम्मीद नहीं रही होगी। उन्होंने आगे कहा, "यह अच्छे खिलाड़ियों का ग्रुप है जिसमें कुछ युवा खिलाड़ी और कुछ घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित कर चुके खिलाड़ी शामिल हैं। पूरी टीम को बदलना एक मुश्किल चीज थी, लेकिन ECB और काउंटी के लोगों ने काफी अच्छा काम किया है।"

Advertisement

PCB

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्ट है PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि वे इंग्लैंड में प्रदान की गई सुरक्षा से संतुष्ट हैं। PCB ने बयान में कहा, "ECB द्वारा अपने मेडिकल पैनल की ओर से दिए गए आश्वासनों पर PCB आश्वस्त है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों से बोर्ड खुश और संतुष्ट है। पूरी सीरीज में सबसे सुरक्षित रहने के अच्छे इंतजाम किए गए हैं।"

Advertisement

दर्शक

लॉर्ड्स में जाएंगे 100 प्रतिशत दर्शक

लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे वनडे के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों और एजबेस्टन में होने वाले तीसरे वनडे में 80 प्रतिशत दर्शक मैच देखने आ सकेंगे।इंग्लैंड सरकार के इवेंट्स रिसर्च प्रोग्राम (ERP) के तहत यह छूट दी गई है। 11 साल या उससे अधिक की उम्र वाले लोगों को मैच में आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा 14 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी मैच देखने आ सकेंगे।

जानकारी

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे: 08 जुलाई (कार्डिफ)। दूसरा वनडे: 10 जुलाई (लॉर्ड्स)। तीसरा वनडे: 13 जुलाई (एजबेस्टन)।

Advertisement