Page Loader
PCB ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, हसन अली और मोहम्मद रिजवान को मिला प्रमोशन
अली और रिजवान को मिला प्रमोशन

PCB ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, हसन अली और मोहम्मद रिजवान को मिला प्रमोशन

लेखन Neeraj Pandey
Jul 02, 2021
04:27 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस बार के कॉन्ट्रैक्ट में कुल 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो 01 जुलाई, 2021 से 30 जून, 2022 तक चलेगा। मोहम्मद रिजवान और हसन अली को कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिला है। खिलाड़ियों को मैचफीस एक बराबर दी जाएगी और फीस को लेकर उनके कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगिरी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

प्रमोशन

रिजवान और हसन को मिला प्रमोशन

हसन अली को चोट के कारण पिछले सीजन कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था, लेकिन चोट के बाद उनकी वापसी धमाकेदार रही है। इसी को देखते हुए इस बार उन्हें A ग्रेड में शामिल किया गया है। इसके अलावा पिछले एक साल से तीनो फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक निरंतरता से रन बनाते आ रहे मोहम्मद रिजवान को पिछले साल के B ग्रेड से प्रमोट करके A में भेजा गया है।

बाहर

इस साल इन नौ खिलाड़ियों को किया गया बाहर

2020-21 सीजन में 18 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था और इस साल उसमें से नौ खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। असद शफीक, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शान मसूद, उस्मान शिनवारी, हैदर अली और इफ्तिखार अहमद को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है। बाहर किए गए खिलाड़ी पिछले साल के कॉन्ट्रैक्ट में B और C कैटेगिरी में रखे गए थे।

जानकारी

इस बार जोड़ी गई है नई कैटेगिरी

इस बार के कॉन्ट्रैक्ट में एमर्जिंग कैटेगिरी जोड़़ी गई है। इस कैटेगिरी में इमरान बट, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर को शामिल किया गया है। A से तक C कैटेगिरी तक 25 प्रतिशत वेतन का इजाफा हुआ है।

बदलाव

नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हुए अन्य अहम बदलाव

पिछले सीजन A कैटेगिरी में रहने वाले अजहर अली को B कैटेगिरी में भेजा गया है। आबिद अली और सरफराज अहमद को B से C कैटेगिरी में भेजा गया है। फखर जमान C से B में आए हैं। फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रौफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और नौमान अली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के नए चेहरे होंगे। अशरफ और आलम को B तो वहीं अन्य खिलाड़ियों को C कैटेगिरी में रखा गया है।

जानकारी

ये है पूरी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

A कैटेगिरी: बाबर आजम, हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी। B कैटेगिरी: अजहर अली, फहीम अशरफ, फखर जमान, फवाद आलम, शादाब खान और यासिर शाह। C कैटेगिरी: आबिद अली, इमाम-उल-हक, हारिस रौफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नौमान अली और सरफराज अहमद।